Advertisement

पंकज त्रिपाठी ने पीटा 'स्ट्रगल' का ढिंढोरा, भड़के 'पंचायत' के 'विधायक जी', बोले- एक्टर बनने के लिए...

हाल ही में पंकज झा ने पंकज त्रिपाठी को टारगेट किया. एक्टर ने क्रिटिसाइज करते हुए कहा कि पंक त्रिपाठी ने अपने 'स्ट्रगल' को काफी ग्लैमराइज किया है. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में पंकत्र त्रिपाठी के साथ रिप्लेस किया.

पंकज झा, पंकज त्रिपाठी पंकज झा, पंकज त्रिपाठी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

एक्टर पंकज झा आने वाली वेब सीरीज 'पंचायत' में नजर आने वाले हैं. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में पंकज को सुल्तान का रोल ऑफर हुआ था. पर उन्होंने नहीं किया. बाद में ये रोल पंकज त्रिपाठी ने किया था. बता दें कि पंकज झा कई टीवी शोज, फिल्म और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं. पिछले दो दशक में इन्होंने बहुत काम किया है. पर अब 'पंचायत' में एमएलए चंद्र किशोर विधायक का रोल अदा करते नजर आएंगे. 

Advertisement

पंकज झा का खुलासा
हाल ही में पंकज झा ने पंकज त्रिपाठी को टारगेट किया. एक्टर ने क्रिटिसाइज करते हुए कहा कि पंक त्रिपाठी ने अपने 'स्ट्रगल' को काफी ग्लैमराइज किया है. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में पंकत्र त्रिपाठी के साथ रिप्लेस किया. जबकि सुल्तान का रोल उन्हें ऑफर हुआ था. और वही पहली पसंदस्टगल भी थे. 

पंकज झा ने कहा- मुझे 'स्ट्रगल' शब्द पसंद नहीं. अगर आपने अपने पैशन को फॉलो करने का ठान लिया है तो आपको इसे एन्जॉय करना चाहिए. हमने कई बार इंडस्ट्री में देखा है कि एक्टर्स अपने स्ट्रगल को काफी ग्लैमराइज करते हैं. कई लोग कहते हैं कि उन्होंने आलू बेटे हैं, छोटे घर में रहे हैं, एक्टर्स की चप्पल चुराई है. मुझे लगता है कि हर स्थिति आपको कुछ न कुछ सिखाती है. बता दें कि पंकज त्रिपाठी ने मनोज बाजपेयी की चप्पल चुराई थी जब वो होटल में काम करते थे. उस समय मनोज बतौर गेस्ट उस होटल में आए थे. इस तरफ पंकज झा का इशारा था. 

Advertisement

एक्टर ने सुनाया किस्सा
पंकज झा ने आगे कहा- इन लोगों को कॉम्प्लैक्स होता है. बहुत बड़ी ईगो होती है इनकी. ये लोग नाराज हो जाते हैं, अगर आप इन लोगों को ग्रीट न करो तो. या फिर इनके खिलाफ आवाज उठाओ तो. ये लोग इतने आहत हो जाते हैं कि दोबारा ये आपके साथ काम करना पसंद नहीं करते हैं. साथ ही अपने दोस्तों से भी कहते हैं कि इन लोगों के साथ काम मत करना. मेरे साथ ऐसा हुआ है, इसलिए मैं आपको ये बता पा रहा हूं. मैं 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' करने वाला था और मुझे मुकेश छाबड़ा की कॉल आई थी. मैं पटना में था और कुछ दिनों में वापसी करने वाला था. पर मुकेश को कोई और मिल गया वो किरदार करने के लिए तो मेरा पत्ता साफ हो गया. रोल था सुल्तान के किरदार का. मैंने जब पूछने की कोशिश की कि मुझे क्यों मना किया. तो प्रोडक्शन हाउस ने मेरी कॉल ही नहीं उठाई. 

कहते हैं कि पंकज त्रिपाठी का आजतक का सबसे बेस्ट रोल 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में सुल्तान का रहा है. किरदार निगेटिव था, लेकिन मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पंकज त्रिपाठी का ये किरदार भारी पड़ा था. अनुराग कश्यप की इस फिल्म में काम करने को लेकर पंकज त्रिपाठी को काफी सराहना मिली थी. इस फिल्म में ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी, पियूष मिश्रा, राजकुमार राव और विनीत कुमार सिंह लीड रोल में नजर आए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement