Advertisement

5 करोड़ लेकर ल‍िखी पंचायत 3? राइटर चंदन कुमार बोले- भगवान करे ये सच हो...

माना जा रहा था कि चंदन कुमार ने 'पंचायत' को लिखने के लिए 5 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है. अब इसे लेकर चंदन ने एक इंटरव्यू में बात की और सच सामने रखा. इसके अलावा उन्होंने आमिर खान की खुद को कॉल आने को लेकर भी बात की.

चंदन कुमार, पंचायत सीजन 3 का पोस्टर चंदन कुमार, पंचायत सीजन 3 का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

सीरीज 'पंचायत' का सीजन 3 ओटीटी पर धूम मचा रहा है. अपनी सिम्प्लिसिटी के लिए पहचाने जाने वाले इस शो में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, फैसल मलिक संग अन्य एक्टर्स ने बेहतरीन काम किया है. इसके लिए उन्हें सराहना भी मिल रही है. 'पंचायत' के अगले सीजन का इंतजार फैंस अभी से करने लगे हैं. इस बीच शो के राइटर चंदन कुमार को लेकर कुछ रिपोर्ट्स भी चल रही हैं.

Advertisement

फीस को लेकर चंदन कुमार ने कहा ये

माना जा रहा था कि चंदन कुमार ने 'पंचायत' को लिखने के लिए 5 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है. अब इसे लेकर चंदन ने एक इंटरव्यू में बात की और सच सामने रखा. डिजिटल कमेंट्री संग बातचीत में राइटरचंदन  ने कहा, 'इसमें कोई सच्चाई नहीं है. ये सब कांस्पीरेसी थ्योरी हैं. पता नहीं ये कौन सी थ्योरी है. भगवान करे ये सच हो जाए.'

इसके अलावा चंदन कुमार को लेकर एक और अफवाह सामने आई थी. कहा जा रहा था कि राइटर को आमिर खान की तरफ से कॉल आई थी. साथ ही उन्हें प्रोडक्शन हाउस यश राज स्टूडियोज की तरफ से ऑफर मिलने शुरू हो गए हैं. इसपर उन्होंने कहा, 'आमिर खान की तरफ से डायरेक्ट कॉल नहीं आया. प्रोडक्शन हाउस से कॉल आ जाते हैं. मीटिंग और बातचीत होती रहती है. मैं भी उनके साथ कोलैबोरेट करना चाहता हूं, तो जब भी मुझे कॉल आती है, मैं एक कहानी पिच कर देता हूं. एक कहानी को पिच करना और बात के बन जाने में बहुत बड़ा फर्क होता है.'

Advertisement

राइटर्स को नहीं मिलती सैलरी?

फिल्म इंडस्ट्री में राइटर्स को अपने काम के पैसे न मिलने का विवाद भी चल रहा है. इसपर भी चंदन कुमार ने बात की. उन्होंने कहा, 'अगर आप अच्छा काम करते हो, तो आपको पैसे मिलते हैं. वरना मुंबई जैसे शहर में कोई कैसे सर्वाइव कर सकता है. आपकी इनकम आपकी पोजीशन और डेजिग्नेशन पर निर्भर करती है. आपको स्क्रीनराइटर्स असोसिएशन इवेंट्स में बहुत से राइटर्स से मिलने का मौका मिलता है.'

राइटर्स को मिलने वाली सैलरी पर बात करते हुए चंदन कुमार ने कहा, 'अगर आप खुद को एक स्टूडियो से जोड़ लेते हैं, तो आपको एक रकम दे दी जाती है. इसी तरह अगर आप इंडिपेंडेंट राइटर के तौर पर शुरुआत करते हैं और मेकर्स को स्टोरी पिच करते हैं तो आपकी सैलरी कम हो जाती है. आपको कितने पैसे मिल रहे हैं ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपकी स्टोरी कितनी स्ट्रॉन्ग है और आप उन्हें कितना मना सकते हैं. ये 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और अलग-अलग फैक्टर के हिसाब से किसी भी अमाउंट तक जा सकती है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement