
पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. इस फिल्म में पंकज, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का रोल निभाने वाले हैं. मूवी को देखने के लिए दर्शक उत्सुक है. इस बीच मेकर्स ने बताया है कि सिनेमाघरों में फिल्म को देखने वो कब जा पाएंगे.
इस दिन रिलीज होगी पंकज की फिल्म
पिक्चर के हीरो पंकज त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर 'मैं अटल हूं' फिल्म के कुछ पोस्टर शेयर किए हैं. इनमें उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में खड़े चिंतन करते देखा जा सकता है. वो अपने ऑफिस में खड़े खिड़की से बाहर देख रहे हैं. एक तस्वीर में वो उंगली उठाकर कुछ कह रहे हैं तो वहीं एक और में वो चेहरे पर गंभीर भाव लिये कुछ सोच रहे हैं.
तस्वीरें शेयर करते हुए पंकज त्रिपाठी ने लिखा, 'सोने का दिल, लोहे का शरीर. एक कमाल के कवि. नए भारत के भविष्यदर्शी. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी को देखिए, 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही है.'
फिल्म के पोस्टर्स को देखकर और रिलीज डेट जाकर फैंस काफी खुश हो गए हैं. पंकज त्रिपाठी के पोस्ट पर कमेंट कर कई यूजर्स ने उन्हें बधाई दी है. वैसे इस फिल्म के लिए एक्टर की मेहनत पोस्टर से ही नजर आ रही है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के किरदार में ढलने के लिए अपने लुक को एकदम उनके जैसा बना लिया है. कुछ वक्त पहले उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ली खास डाइट के बारे में भी बताया था.
पंकज त्रिपाठी ने ली थी खास डाइट
सभी को पता है कि पंकज त्रिपाठी अपने किरदारों में जान डालने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म 'मैं अटल हूं' की शूटिंग उन्होंने 60 दिनों में पूरी कर ली थी. इन 60 दिनों तक उन्होंने अपने हाथों से पकाकर सिर्फ और सिर्फ खिचड़ी खाई थी.
फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने कहा था, 'फिल्म अटल के लिए मैंने लगभग 60 दिनों तक शूटिंग की थी और उन 60 दिनों में मैंने बस खिचड़ी खाई थी, वो भी अपने से पकाई हुई.' एक्टर ने आगे बताया कि क्यों उन्होंने दूसरों से अपने लिए खाना क्यों नहीं बनवाया और रेस्टोरेंट से क्यों नहीं ऑर्डर किया. वो बोले, 'क्योंकि आपको नहीं पता कि दूसरे उसे कैसे पकाएंगे.'
पंकज त्रिपाठी ने अपनी खिचड़ी की रेसिपी शेयर करते हुए कहा था, 'मैं उसमें कोई तेल और मसाला नहीं डालता हूं. मैं बस सिंपल दाल, चावल और लोकल सब्जियों का इस्तेमाल करता हूं, जो भी उपलब्ध हो.'
सिर्फ फिट रहने के लिए नहीं होती डाइटिंग
पंकज त्रिपाठी ने खाने के बारे में आगे बात करते हुए बताया कि जब वो यंग थे तब समोसा खाकर भी काम कर लिया करते थे, लेकिन अब चीजें बदल गई हैं. उन्होंने कहा, 'जब मैं जवान था तो एक समोसा खाकर भी एक्टिंग कर लेता था. लेकिन अब मुझे याद ही नहीं है कि मैंने पिछली बार समोसा कब खाया था. अब मुझे सात्विक खाने की जरूरत पड़ती है ताकि मेरा सिस्टम ठीक रहे.'
पंकज ने एक्टर्स के सही खाना खाने के पीछे की वजह पर भी बात की. उन्होंने कहा कि एक्टर्स सिर्फ हेल्दी रहने के लिए ही नहीं डाइट करते बल्कि अपने किरदारों के इमोशन्स को ठीक से दर्शाने के लिए भी करते हैं. वो बोले थे, 'बतौर एक्टर अगर आपका पेट ठीक नहीं रहता है और आप कुछ अनहेल्दी खाते हैं और फिर सोचते हैं कि आप पर्दे पर सही इमोशन्स दिखा पाएंगे तो आप गलत हैं. इसलिए मैंने शूटिंग के दिनों में सिर्फ खिचड़ी खाई थी. किरदार की भावनाओं को सही से पकड़ने के लिए आपके दिमाग और शरीर का साथ-साथ रहना जरूरी है. इसके लिए एक एक्टर के लिए लाइट खाना जरूरी है.'
'मैं अटल हूं', भारत के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है. इसमें पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं. डायरेक्टर रवि जाधव ने इसे बनाया है. 19 जनवरी को आप इसे सिनेमाघरों में देख पाएंगे.