Advertisement

सफल होने के चक्कर में पंकज त्र‍िपाठी ने बदला था सरनेम, सुनाया मजेदार किस्सा

पंकज त्रिपाठी को बचपन में लगता था सफलता के पीछे कोई सरनेम का चक्कर है. ऐसे में दसवीं कक्षा का बोर्ड फार्म भरते वक्त उन्होंने अपना सरनेम त्रिपाठी कर दिया और अपने पिता का नाम भी बदलकर बनारस त्रिपाठी कर दिया था.

पंकज त्रिपाठी पंकज त्रिपाठी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि 'पंकज त्रिपाठी' का असली नाम 'पंकज तिवारी' है. उन्होंने अपने किस्मत बदलने के लिए अपना सरनेम बदल लिया था.

तो इस वजह से 'तिवारी' से 'त्रिपाठी' बने थे पंकज

बिहार के गोपालगंज से आने वाले पंकज कभी अपने नाम के आगे उपनाम त्रिपाठी नहीं, तिवारी लिखा करते थे. एक इंटरव्यू में एक्टर पंकज ने कहा था कि गांव में मेरे पिता पंडित बनारस तिवारी थे और उनके दो भाई पंडित राम नरेश त्रिपाठी और पंडित काशीनाथ त्रिपाठी थे. बाबा (पिता जी) ने अपना तिवारी सरनेम रखा था और चाचा ने त्रिपाठी रख लिया था. मेरे एक बाबा प्रोफेसर (पंडित राम नरेश त्रिपाठी) बन गए और एक चाचा (पंडित काशीनाथ त्रिपाठी) पटना सचिवालय में बड़े अधिकारी बन गए. 

Advertisement

मैं जब दसवीं कक्षा का बोर्ड फार्म भर रहा था, तो मुझे लगा कि सफलता के पीछे जरूर कोई सरनेम का चक्कर है. उसी समय मैंने आहिस्ता से अपना सरनेम त्रिपाठी कर दिया और बाबूजी का नाम भी बनारस त्रिपाठी कर दिया. पंकज त्रिपाठी आगे हंसते हुए कहते हैं 'तो मैं ऐसा पहला बेटा हूं, जिसने अपने पिता का सरनेम बदला है'.

पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग फिल्में

पंकज त्रिपाठी कमल हासन की तेलुगू फिल्म 'ठग लाइफ' में नजर आने वाले हैं जो 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में सिलंबरासन और तृषा कृष्णन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा डायरेक्टर अनुराग बासु की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में भी पंकज त्रिपाठी एक अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान मुख्य भूमिका में, तो वहीं अनुपम खेर और नीना गुप्ता भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म इस साल सिनेसाघरों में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement