Advertisement

Pankaj Tripathi मना रहे 17वीं वेडिंग एनिवर्सरी, शेयर की पत्नी संग शादी की अनदेखी तस्वीरें

जिंदगी के इस सुखद सफर के पहले कदम को याद करते हुए पंकज ने 17 साल पुरानी तस्वीरों को साझा किया है. उन्होंने मृदुला संग शादी की अनदेखी तस्वीरों को पहली बार शेयर कर फैंस को तोहफा दिया है.

पंकज त्र‍िपाठी-मृदुला पंकज त्र‍िपाठी-मृदुला
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST
  • पंकज त्रिपाठी की वेड‍िंग एन‍िवर्सरी
  • पत्नी मृदुला संग साझा की शादी की फोटोज

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर पंकज त्रिपाठी की पर्सनल लाइफ बेहद दिलचस्प है. पत्नी मृदुला संग उनकी प्रेम कहानी और संघर्ष में दोनों का साथ, किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. सफलता का स्वाद चख रहे पंकज कई बार पत्नी मृदुला को अपनी इस कामयाबी में बराबर का हिस्सेदार बताते आए हैं. पत्नी के प्रति पंकज का यह प्यार 17 सालों से बरकरार है. आज उनकी शादी की 17वीं सालग‍िरह है. 

Advertisement

जिंदगी के इस सुखद सफर के पहले कदम को याद करते हुए पंकज ने 17 साल पुरानी तस्वीरों को साझा किया है. उन्होंने मृदुला संग शादी की अनदेखी तस्वीरों को पहली बार शेयर कर फैंस को तोहफा दिया है. दुल्हन के लिबास में मृदुला और सेहरा पहने पंकज, कपल की ये वेड‍िंग फोटो आज भी उनके बेइंतहा मोहब्बत की खूबसूरत दास्तां बयां करती है. फोटोज शेयर करते हुए पंकज ने लिखा '17 साल हुए आज पर‍िणय सूत्र में...इस सुखद यात्रा की कुछ यादें...धन्यवाद'. 

Aamir Khan के भांजे ने Juhi Chawla को किया था प्रपोज, एक्ट्रेस की डेब्यू मूवी में किया काम

सेलेब्स ने दी मुबारकबाद 

सेलेब्स और फैंस ने त्रिपाठी जी को उनकी सालग‍िरह की मुबारकबाद दी है. अनुराग कश्यप ने खुशी जाह‍िर करते हुए लिखा 'वाह...बधाई.' अर्चना पूरन सिंह लिखती हैं 'बहुत बहुत बधाई मृदुला और पंकज.' सिद्धांत चर्तुवेदी, रस‍िका दुग्गल, जतिन सरना, बालेंद्र सिंह बालू, कृष्णा ब‍िष्ट समेत कई अन्य ने पंकज को उनकी शादी की सालग‍िरह पर बधाईयां दी है. 

Advertisement

Kriti Sanon से कहा गया 'बेहतर एक्टिंग नहीं कर सकती', स्टारकिड्स को दिया जाता था रोल

मृदुला से हुआ था पहली नजर में प्यार 

पंकज ने मृदुला संग अपनी लव स्टोरी के किस्से कई बार इंटरव्यूज में दिए हैं. जब एक्टर मुंबई में अपना कर‍ियर सेट करने की संघर्ष कर रहे थे तब मृदुला ने घर संभाला था. उन्होंने ये भी बताया है कि मृदुला से उनका प्यार लव ऐट फर्स्ट साइट था. पंकज ने मृदुला की बहन की शादी में उन्हें पहली बार देखा था. बस उस पहली नजर में ही पंकज ने ठान लिया कि मृदुला संग वे अपनी बाकी की जिंदगी ब‍िताएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement