Advertisement

प्यार के लिए तोड़ी शादी, पति के साथ बॉयज हॉस्टल में रहीं, पंकज त्रिपाठी की पत्नी बोलीं- उन्होंने ढूंढा था रिश्ता

गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म से अपनी पहचान बनाने वाले पंकज त्रिपाठी ने शुरुआत के दिनों में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में काफी स्ट्रगल किया है. इस दौरान पत्नी ने उनका घर संभाला और साथ ही खर्चों का भार भी अपने कंधों पर उठाया. वहीं पत्नी ने भी लव स्टोरी बताते हुए कहा कि कैसे पंकज ने खुद उनके लिए दूसरा रिश्ता ढूंढा था.

पंकज त्रिपाठी पत्नी मृदुला के साथ पंकज त्रिपाठी पत्नी मृदुला के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

बॉलीवुड के फेमस एक्टर पंकज त्रिपाठी अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनकी लव स्टोरी भी किसी से छुपी नहीं है. पत्नी मृदुला ने उनका हर मोड़ पर साथ दिया है. लेकिन ये बात शायद कम ही लोग जानते होंगे कि एक वक्त पंकज ने खुद पत्नी का मृदुला का रिश्ता ढूंढने में परिवार की मदद की थी. पत्नी ने बताया कि इसके बाद हुए एक इंसीडेंट ने उन्हें एहसास दिलाया कि दोनों के बीच कितना प्यार है. 

Advertisement

गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म से अपनी पहचान बनाने वाले पंकज त्रिपाठी ने शुरुआत के दिनों में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में काफी स्ट्रगल किया है. इस दौरान पत्नी ने उनका घर संभाला और साथ ही खर्चों का भार भी अपने कंधों पर उठाया. पंकज ने हमेशा मृदुला को अपने घर का मर्द बताया है और कहा है कि अगर वो साथ ना देती तो कुछ नहीं होता. 

पंकज ने ढूंढा पत्नी के लिए रिश्ता

मृदुला ने द बेटर इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी प्रेम कहानी पर और रोशनी डाली है. मृदुला ने बताया कि वो अपना सब कुछ छोड़ कर पंकज के पास चली आई थीं. लेकिन एक वक्त था जब वो एक दूसरे के साथ थे लेकिन फिर भी पंकज उनके लिए परिवार के साथ मिलकर रिश्ता ढूंढ रहे थे. मुदुला ने पंकज को पहली बार अपने भाई की सगाई पर देखा था. बाद में पता चला कि वो दुल्हन के छोटे भाई हैं. इसके बाद दोनों मिलने लगे और प्यार हुआ. कुछ साल बाद मृदुला के पैरेंट्स ने उनके लिए रिश्ता ढूंढना शुरू किया तो पंकज को भी इस टीम का हिस्सा बनाया गया. वो मृदुला के भाई और अपनी बहन के साथ लड़का देखने जाते थे. 

Advertisement

एक दिन वो आए और बोले कि ये लड़का मेरे लिए अच्छा है. मुझे अच्छी तरह से भौतिक सुख दे पाएगा. तब मैं इतनी शुद्ध हिंदी नहीं जानती थी. तो मैंने उनसे पूछा कि इसका मतलब क्या है. तो वो बोले कि 'मैटेरियल हैप्पीनेस.' तब मुझे एहसास हुआ कि जैसे इस बीच कितना कुछ कीमती खो रही थी. 

पंकज के लिए तोड़ दी शादी

जब पंकज नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के लिए दिल्ली चले गए थे, तो मैंने उस शादी वाले रिश्ते से निकलने की कोशिश की. मुझे कुछ तरीके पता थे जिनसे शादी तोड़ी जा सकती थी. लेकिन अब मुश्किल चीज थी कि पंकज को कैसे बताया जाए. उन्हें ये जानकारी देने में मुझे महीनों लग गए. लेकिन जब बताया तो फिर उन्होंने मेरे दिल्ली आने के अरेंजमेंट्स किए ताकि हम साथ रह सकें. 

दिल्ली आने के बाद मृदुला कुछ वक्त तक पंकज के साथ उसी बॉयज हॉस्टल में रुकीं जहां पंकज रहा करते थे. मृदुला ने कहा- वो लड़के आज भी ये कहकर चिढ़ाते हैं कि मैं सत्ते पे सत्ता वाली भाभी हूं, जो अचानक से वहां आ गई और उन्हें कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया. 

बता दें, कपल ने 2004 में शादी की थी, इसके बाद मुंबई शिफ्ट हो गए. इसके बाद पंकज-मृदुला एक बेटी के पिता बने. पंकज के स्ट्रगल के दिनों को याद कर बोलीं- हां वो बहुत मुश्किल दिन थे. लेकिन हमें कभी नहीं लगा कि हम एक दूसरे के लिए कुछ एक्स्ट्रा या ज्यादा या कुछ अलग कर रहे हैं. ये ऐसा था जैसे अगर एक हाथ को दर्द हुआ तो आप दूसरा हाथ काम पर लगा देते हो. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement