Advertisement

पैपराजी ने Katrina को कहा 'भाभी जी', एक्ट्रेस मुस्कुराईं, Vicky Kaushal की भी छूट गई हंसी, VIDEO

पैपराजी ने कपल को फूलों का गुलदस्ता दिया और कहा 'जोड़ी बहुत खूबसूरत है, हिट है जोड़ी'. एक फोटोग्राफर कटरीना को 'भाभी जी' कहकर भी पुकारता है. जिसपर कटरीना मुस्कुराते हुए हाथ ह‍िलाती हैं.

व‍िक्की कौशल-कटरीना कैफ व‍िक्की कौशल-कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST
  • हनीमून से लौटे कटरीना-व‍िक्की
  • पैपराजी से मिलकर किया अभ‍िवादन
  • पैपराजी ने कटरीना को कहा भाभी जी

न्यूलीवेड कपल कटरीना कैफ और व‍िक्की कौशल शादी के बाद वापस मुंबई लौट चुके हैं. एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत के बाद पैपराजी ने भी उनका खूब आदर-सत्कार किया. कटरीना और व‍िक्की ने भी पैपराजी को स्माइल‍िंग चेहरे के साथ रिस्पॉन्ड किया. इस दौरान पैपराजी ने कटरीना को भाभी जी कहकर पुकारा, जिसका वीड‍ियो वायरल हो रहा है. 

पैपराजी ने कपल को फूलों का गुलदस्ता दिया और कहा 'जोड़ी बहुत खूबसूरत है, हिट है जोड़ी'. एक फोटोग्राफर कटरीना को 'भाभी जी' कहकर भी पुकारता है. जिसपर कटरीना मुस्कुराते हुए हाथ ह‍िलाती हैं. व‍िक्की की मुस्कान भी हंसी में बदल जाती है, वे कटरीना से 'भाभी जी' शब्द कहते नजर आते हैं. पैपराजी कटरीना और व‍िक्की को थोड़ा आगे आने को कहती है. कपल उनकी ख्वाह‍िश को पूरा करते हुए दो कदम आगे भी आते हैं और पोज देते हैं. 

Advertisement

दुल्हन बनीं कटरीना, देखते ही रह गए विक्की कौशल, रिएक्शन देखकर कहेंगे Awww

पैपराजी ने व‍िक्की से कहा ये 

आगे पैपराजी व‍िक्की से पूछती है 'How is the Josh'. व‍िक्की जवाब तो नहीं देते पर उनके चेहरे की स्माइल तो यही बता रही है जोश फुल हाई है. कुछ लोग व‍िक्की से यह कहते हुए सुने जा सकते हैं 'व‍िक्की भाई तुसी छा गए.' कपल का यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल हो रहा है. 

Ankita Lokhande-Vicky Jain Wedding: गोल्डन लहंगे में दुल्हन बनीं अंकिता लोखंडे, विक्की जैन संग लिए सात फेरे

कुछ ऐसी नजर आईं कटरीना 

इनमें कटरीना मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, हाथ में चूड़ा लगाए कमाल की लग रही हैं. हल्के गुलाबी रंग के चूड़ीदार में वे खूब जंच रही हैं. व‍िक्की ने ऑफ व्हाइट शेड का शर्ट और पैंट पहना है जिसमें दोनों एक-दूसरे के लुक को कॉम्प्लीमेंट करते नजर आ रहे हैं. व‍िक्की और कटरीना, दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे Made for each other जोड़ी लगे. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement