Advertisement

परेश रावल ने दिया सरदार पटेल को 'राष्ट्रपिता' का दर्जा, कहा- उन्होंने देश की एकता को बनाए रखा

परेश रावल ने सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें देश का राष्ट्रपिता बताया है. उनकी नजरों में सरदार पटेल ने देश में एकता की नींव रखी थी, ऐसे में वे भी राष्ट्रप‍िता होंगे.

परेश रावल परेश रावल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के एक आम नागरिक तक, हर कोई इस महान शख्सियत को याद कर रहा है, उनके योगदान को समझ रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी सरदार पटेल को लेकर अपने विचार रख रहे हैं. एक्ट्रेस कंगना रनौत के राजनीतिक बयान के बाद अब परेश रावल ने भी ऐसा ही कुछ कह दिया है.

Advertisement

परेश रावल ने बताया सरदार पटेल को राष्ट्रपिता

परेश रावल ने सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें देश का राष्ट्रपिता बताया है. उनकी नजरों में सरदार पटेल ने देश में एकता की नींव रखी थी, ऐसे में वे भी राष्ट्रपिता होंगे. ट्वीट में परेश लिखते हैं- किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना मुझे ऐसा महसूस होता है कि सरदार पटेल भी हमारे देश के राष्ट्रपिता हैं. उन्होंने इस देश को एक रखा था. अब सोशल मीडिया पर परेश रावल के इस बयान पर लोगों की राय बंट गई है. एक तरफ लोग ये तो मानते हैं कि देश को एक धागे में पिरोने का काम सरदार पटेल ने किया है,लेकिन उन्हें राष्ट्रपिता बना देना कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है. खैर ये पहली बार नहीं है जब परेश रावल के किसी ट्वीट पर लोगों की राय ऐसे बंटी हुई दिखाई दी हो. उन्होंने पहले भी बड़े मुद्दों पर अपने विचार खुलकर रखे हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

कंगना ने नेहरू-गांधी पर साधा निशाना

वैसे परेश के अलावा कंगना रनौत ने सरदार पटेल की जयंती पर ट्वीट कर देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था- उन्होंने गांधी को खुश करने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में अपने सबसे योग्य और निर्वाचित पद का बलिदान दिया क्योंकि गांधी को लगता था कि नेहरू बेहतर अंग्रेजी बोलते हैं. इससे सरदार पटेल को नहीं बल्कि पूरे देश को दशकों तक नुकसान भुगतना पड़ा. हमे बेशर्मी से वह छीन लेना चाहिए जिस पर हमारा हक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement