
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. परिणीति का नाम आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा संग जोड़ा जा रहा है. खबरें हैं कि दोनों एक दूसरे संग रिलेशनशिप में हैं. परिणीति और राघव चड्ढा की डेटिंग की चर्चाओं के बीच अब AAP सांसद संजीव अरोड़ा ने अपने ट्वीट से दोनों के रिश्ते को कंफर्म कर दिया है.
AAP सांसद ने दी परिणीति और राघव चड्ढा को बधाई
परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग रिलेशनशिप की खबरों पर अभी तक चुप्पी साधी हुई है. फैंस उनके रिएक्शन का इंतजार कर रहे थे. लेकिन इसी बीच AAP सांसद संजीव अरोड़ा ने दोनों को बधाई देकर परिणीति और राघव चड्ढा के रिश्ते में होने की खबरों को कंफर्म कर दिया है.
संजीव अरोड़ा ने अपने ट्वीट में परिणीति और राघव चड्ढा की फोटो शेयर की है. दोनों की फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को हार्दिक बधाई देता हूं. मैं आशा करता हूं कि दोनों का साथ प्यार, आनंद और कंपेनियनशिप से भरा रहे. मेरी शुभकामनाएं!
कैसे शुरू हुई राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा के रिश्ते की चर्चा?
दरअसल, परिणीति चोपड़ा को राघव चड्ढा के साथ हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया था. दोनों साथ में लंच और डिनर डेट्स एन्जॉय करते दिखे थे. तभी से दोनों के रिश्ते में होने की खूबरें टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. हालांकि, परिणीति और राघव चड्ढा ने इन खबरों पर अभी तक कुछ ऑफिशियली नहीं कहा है.
परिणीति के सवाल पर राघव चड्ढा ने दिया था ये जवाब
कुछ दिन पहले राघव चड्ढा से जब परिणीति के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि आप मुझसे राजनीति के सवाल करिए, परिणीति के बारे में सवाल ना करिए.
एक्टिंग में माहिर हैं परिणीति
राघव चड्ढा और परिणीति की बात करें तो दोनों ने ही ब्रिटेन में पढ़ाई की है. दोनों पढ़ाई में काफी होशियार रहे हैं. हालांकि, परिणीति चोपड़ा ने फिल्मों में अपना करियर बनाया. वो बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं. उन्होंने हमेशा अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस किया है. एक्ट्रेस को आखिरी बार 'ऊंचाई' फिल्म में देखा गया था. अब वह 'चमकीला' और 'कैप्सूल गिल' में नजर आएंगी.
राघव चड्ढा का राजनीति में है बड़ा नाम
वहीं, राघव चड्ढा राजनीति में एक्टिव हैं. वो आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से B.com की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एडमिशन लेकर चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई की. बीते कुछ सालों से वो आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं.