
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की कामयाबी किसी से छिपी नहीं है. अपनी बहन के सफल करियर को देखते हुए परिणीति चोपड़ा ने भी इंडस्ट्री में कदम रखा. 2011 में सिल्वर स्क्रीन पर मूवी लेडीज वर्सेज रिक्की बहल से डेब्यू किया. फिर इश्कजादे की जोया कुरैशी और शुद्ध देसी रोमांस की गायत्री बनकर लोगों का दिल जीता. परिणीति की शुरुआत दमदार हुई पर क्या इस आउटस्टैंडिंग स्टार्ट को एक्ट्रेस जारी रख पाईं? जवाब है नहीं.
बहन प्रियंका की तरह स्टार नहीं बन पाईं परिणीति
11 साल पहले बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली परिणीति आज भी अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं. उनकी कजिन प्रियंका देसी गर्ल से ग्लोबल स्टार बन गई हैं, पर परिणीति अपनी जर्नी को बेहतर बनाने और बड़ी स्टार बनने की जद्दोजहद में अभी भी उलझी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि लंबे वक्त से परिणीति चोपड़ा को हिट मूवी नहीं मिली है. हालांकि इसे उनकी किस्मत ही कहेंगे कि बैक टू बैक फ्लॉप मूवीज के बाद भी वे बड़े मेकर्स संग काम कर रही है, कई फिल्मों में नजर आती हैं. 14 अक्टूबर को परिणीति की देशभक्ति से सराबोर मूवी कोड नेम- तिरंगा रिलीज हुई है. हालांकि मूवी का कोई बज मार्केट में नहीं है. इसलिए ये मूवी भी पिटती दिख रही है.
शानदार शुरुआत, फिर फ्लॉप्स की मार
परिणीति ने करियर की शुरुआत मे 3 हिट दीं, फिर उनके साथ प्लॉप का ऐसा सिलसिला चला कि आज तक खत्म नहीं हुआ है. परिणीति की मूवी हंसी तो फंसी, दावत ए इश्क, किल दिल, मेरी प्यारी बिंदू, नमस्ते इंग्लैंड, जबरिया जोड़ी, साइना, संदीप और पिंकी फरार, द गर्ल ऑन अ ट्रेन सब पिटी हैं. परिणीति की पिछली हिट मूवी 2019 में आई केसरी थी. खैर ये बात सभी जानते हैं कि केसरी अक्षय कुमार की वजह से हिट हुई. अक्षय इस मूवी के हीरो थे. परिणीति तो नाममात्र मूवी का हिस्सा थीं.
कोड नेम- तिरंगा से कितनी उम्मीदें?
परिणीति की कोड नेम- तिरंगा का हिट होना उनके करियर को बूस्ट करने लिए बेहद जरूरी है. परिणीति की लगातार 4 फिल्में फ्लॉप रही हैं. ऐसा नहीं है कि परिणीति ने फिल्म सलेक्शन पर काम नहीं किया. वे अलग अलग वैरायटी के रोल्स करती दिखीं. उन्होंने साइना नेहवाल की बायोपिक की, द गर्ल ऑन द ट्रेन में दमदार रोल उन्हें करने को मिला. ये बात अलग है परिणीति अपने किरदारों के साथ न्याय नहीं कर पाईं. उनकी अपकमिंग फिल्मों में ऊंचाई, कैप्सूल गिल शामिल हैं. फिल्मों में खास सफलता नहीं मिलने के बाद एक्ट्रेस ने टीवी का भी रुख किया, वे रियलिटी शो हुनरबाज की जज बनीं. जहां बार बार रोने पर परिणीति ट्रोल भी हुईं.
न टीवी पर परिणीति धमाल मचा पाई हैं और न ही बड़े पर्दे पर... एक्ट्रेस के फ्लॉप करियर को बचाने में उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स योगदान दे भी पाएंगे या नहीं.... वक्त ही बताएगा.