Advertisement

खुद की कमाई से परिणीति चोपड़ा ने बनवाया घर, लेकिन कॉन्ट्रैक्टर्स से हुईं परेशान

लिंगभेद यानी Sexism समाज का ऐसा मुद्दा है ज‍िससे आम मह‍िलाओं का ही नहीं बल्क‍ि सेलेब्स का भी सामना हो चुका है. पर‍िणीति चोपड़ा ने अपना अनुभव साझा करते हुए इसपर चर्चा की. उन्होंने कहा- 'लोग पितृसत्ता के इतने आद‍ि हो गए हैं कि वे इसके बारे में सोचते भी नहीं हैं. भारत में आए दिन एक मह‍िला को इसका सामना करना पड़ता है'.

पर‍िणीति चोपड़ा पर‍िणीति चोपड़ा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

एक्ट्रेस पर‍िणीति चोपड़ा बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं. हाल ही में रिलीज एक्ट्रेस की फिल्मों द गर्ल ऑन द ट्रेन, सायना और संदीप और पिंकी फरार में पर‍िणीति के काम को खूब सराहना मिली. अब अपनी इसी लेटेस्ट रिलीज फ‍िल्म संदीप और पिंकी फरार को लेकर पर‍िणीति ने एक इंटरव्यू में चर्चा की. इस दौरान उन्होंने लिंगभेद मुद्दे पर अपना अनुभव साझा किया. 

Advertisement

लिंगभेद यानी Sexism समाज का ऐसा मुद्दा है ज‍िससे आम मह‍िलाओं का ही नहीं बल्क‍ि सेलेब्स का भी सामना हो चुका है. पर‍िणीति चोपड़ा ने इसपर कहा- 'लोग पितृसत्ता के इतने आद‍ि हो गए हैं कि वे इसके बारे में सोचते भी नहीं हैं. भारत में आए दिन एक मह‍िला को इसका सामना करना पड़ता है. जब मैं अपना घर रेनोवेट कर रही थी तब काम में लगे कॉन्ट्रैक्टर्स मुझसे ठीक से बात तक नहीं करते थे क्योंकि मैं एक मह‍िला हूं. वे मुझसे पूछते थे कि अगर घर में मेरे अलावा दूसरा कोई है जिससे वे बात कर सकते थे'. 

'मैंने इस घर को खरीदा है, मैंने पेमेंट्स किए हैं, ये मेरा घर है तो मैं घर की टाइल्स का चुनाव करूंगी. जब मैं उन्हें मुझसे बात करने को कहती थी तो वे मना कर देते थे. संदीप और पिंकी फरार की कहानी और मेरी पर्सनल लाइफ में काफी समानताएं हैं'. 

Advertisement

गुरु दत्त की भांजी थी रुदाली फिल्म की डायरेक्टर, भूपेन हजारिका संग रहा खास रिश्ता

संदीप और पिंकी फरार में पितृसत्ता की झलक 

पर‍िणीति चोपड़ा की फिल्म संदीप और पिंकी फरार की बात करें तो यह हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. इसमें पर‍िणीति ने संदप का और अर्जुन कपूर ने पिंकी का किरदार निभाया है. फिल्म में बैंक स्कैम के इर्द-गिर्द कहानी बुनी गई है. साथ ही कई सीन्स ऐसे हैं जहां पितृसत्ता जैसे अहम मुद्दे को बखूबी दिखाया गया है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement