Advertisement

शादी के बाद Parineeti Chopra ने सिंगिंग की दुनिया में रखा कदम, किया लाइव शो, क्यों नहीं आए Raghav Chadha

परिणीति ने बताया कि उन्हें बचपन से ही म्यूजिक के काफी लगाव रहा है. उन्होंने इसमें डिग्री भी हासिल की है. उनकी इस नई जर्नी में पति राघव चड्ढा ने उनका पूरा साथ दिया है. परिणीति ने बताया कि राघव भले ही अलग शहर में थे, लेकिन बावजूद इसके हर पल उनके साथ थे. एक्ट्रेस बोलीं- वो शहर में नहीं थे, लेकिन मेरे हर जर्नी का हिस्सा रहे हैं.

परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने पैशन को फॉलो करते हुए सिंगिंग और म्यूजिक की दुनिया में प्रोफेशनली एंट्री मारी है. उनके इस फैसले में पति राघव चड्ढा ने भी पत्नी का बखूबी साथ दिया. परिणीति ने लाइव कॉन्सर्ट से पहले की कई फुटेज शेयर की थी, जहां एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे राघव ने उनका साथ दिया. वहीं अब एक्ट्रेस ने इस बारे में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें वो पति के सपोर्ट और मोटिवेशन को लेकर खुलकर बात करती दिखी हैं. 

Advertisement

परिणीति ने रिवील किए सिंगिंग प्लान्स 

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सितंबर 2023 में उदयपुर में शाही शादी रचाई थी. इसके कुछ वक्त बाद एक्ट्रेस ने वापस अपने करियर पर फोकस किया. नई शुरुआत करते हुए परिणीति ने सिंगिंग की दुनिया में भी कदम रखा. पिंकविला से बातचीत में परिणीति ने बताया कि उन्हें बचपन से ही म्यूजिक के काफी लगाव रहा है. उन्होंने इसमें डिग्री भी हासिल की है. परिणीति ने बताया कि वो लाइव कॉन्सर्ट के साथ-साथ म्यूजिक एल्बम्स पर भी काम करने वाली हैं. वो खुद गाना भी लिखेंगी. उनके इन प्लान्स पर पति राघव ने कैसा रिएक्शन दिया ये भी एक्ट्रेस ने रिवील किया. 

हर पल राघव ने दिया साथ 

परिणीति बोलीं- राघव ऐसे थे जैसे- ओह माय गॉड. ये तो वो चीज है जिसे तुम्हें दस साल पहले ही कर लेना चाहिए था. वो मेरे इस फैसले को लेकर बहुत एनकरेजिंग है. आपके पार्टनर के साथ अक्सर आप बहुत सारे डिस्कशन करते हो अपनी इन्सिक्योरिटीज को लेकर, लेकिन मैं वैसी नहीं हूं. मैं बिल्कुल भी इन्सिक्योर नहीं हूं. तो मैं कभी उनके पास नहीं जाऊंगी और कहूंगी कि सुनो मैं बहुत परेशान हूं और मुझे नहीं पता क्या करूं. मैं बहुत पॉजिटिव इंसान हूं. तो जब वो पल आया तो मैंने उन्हें बताया और उन्होंने कहा- बस आगे बढ़ो अब. 

Advertisement

इसी के साथ परिणीति ने बताया कि राघव भले ही अलग शहर में थे, लेकिन बावजूद इसके हर पल उनके साथ थे. एक्ट्रेस बोलीं- वो शहर में नहीं थे, लेकिन मेरे हर जर्नी का हिस्सा रहे हैं. हर एक पल वो मेरे साथ रहे, जब तक कि मैं सो नहीं गई. ये भी एक ऐसी ताकत का एहसास कराता है, जिसका आप सिर्फ सपना ही देख सकते हो. ये बहुत अमेजिंग और रिस्पेक्टेबल है.

सिंगिंग के अलावा परिणीति एक्टिंग में भी एक्टिव हैं. उनकी अमर सिंह चमकीला फिल्म जल्द ही आने वाली है. फिल्म की रिलीज डेट फाइनल नहीं की गई है, इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. इसमें परिणीति के साथ दिलजीत दोसांझ होंगे. फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement