Advertisement

परिणीति चोपड़ा का वो शौक जिसे वो एक शो में बदलना चाहती हैं

सभी जानते हैं कि परिणीति को घूमने का बेहद शौक है. वो अक्सर ही कहीं ना कहीं घूमती नजर आती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने कहा- मैं साल में दो से तीन देशों को घूमना पसंद करती हूं. मैं बिना किसी का इंतजार करे निकाल जाती हूं. मैं चाहती हूं कि ये दुनिया देखकर जाऊं.

परिणीति चोपड़ा परिणीति चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

एजेंडा आजतक 2022 के शानदार आगाज के बाद शनिवार को इस इवेंट में कई बड़े सेलेब्स ने शिरकत की. इन्हीं में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी शामिल थीं. परिणीति ने इस इवेंट में मॉडरेटर नेहा बाथम के साथ अपने करियर, फेलियर, फिल्म ऊंचाई संग ट्रैवलिंग के लिए अपने प्यार पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि आगे आने वाले समय में वो ट्रैवल को लेकर क्या प्लान कर रही हैं.

Advertisement

ट्रैवलिंग के प्यार को लेकर बोलीं परिणीति  

परिणीति चोपड़ा बताती हैं कि उन्होंने आज में जीना सीख लिया है. उन्होंने कहा- मैं समझने लगी हूं कि जिंदगी कैसे जी जाती है. मैंने सीखा कि पीछे मुड़कर देखना सही नहीं है. जिंदगी को सीरियस नहीं लेना चाहिए. क्योंकि आपको नहीं पता कि जिंदगी में अगले ही पल क्या होने वाला है. इसके बाद उन्होंने ट्रैवलिंग को लेकर अपने प्यार का इजहार किया.

सभी जानते हैं कि परिणीति को घूमने का बेहद शौक है. वो अक्सर ही कहीं ना कहीं घूमती नजर आती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने कहा- मैं साल में दो से तीन देशों को घूमना पसंद करती हूं. मैं बिना किसी का इंतजार करे निकाल जाती हूं. मैं चाहती हूं कि ये दुनिया देखकर जाऊं. मैं जितना घूमी हूं उसका 95% सोशल मीडिया पर नहीं डालती, क्योंकि मैं बस यही नहीं चाहती हूं. मैं कहीं जाती हूं तो वहीं जीने लग जाती हूं. अपने समय को एन्जॉय करती हूं और खो जाती हूं.

Advertisement

इसके बाद उनसे पूछा गया कि वो अपनी बायोग्राफी लिख रही हैं. क्या अपनी किताब में वो अपनी ट्रैवलिंग की कहानियों को सुनाएंगी? इसपर परिणीति कहती हैं कि वो जरूर ऐसा करेंगी. हो सकता है कि शायद वो अपने ट्रैवल के प्यार पर शो ही ले आएं. अभी उन्होंने ठीक से इस बारे में सोचा नहीं है, लेकिन आगे जरूर सोचेंगी.

बॉडीशेमिंग पर बोलीं परिणीति चोपड़ा

बॉडीशेमिंग झेलने के बारे में भी परिणीति चोपड़ा ने बात की. उन्होंने कहा- चीजों को लेकर मेरा सोचने का तरीका हमेशा अलग रहा है. दूसरे एक्टर्स बोलते हैं कि सब अपने में सही हैं हमें बदलने को मत बोलो. मैं हमेशा कहती हूं कि ऐसी निगेटिव चीज से सामना करने का सही तरीका है कि देखो ये आपके ऊपर क्या असर डालती है. मैंने बहुत समय मोटापे, अनफिट रहकर और मुश्किलों का सामना करके बिताया है. मेरे पास उठने का भी स्टैमिना नहीं होता था. मैं अपने अंदर बदलाव करना चाहती थी. इसलिए मैंने खुद को फिट बनाया. तो दूसरों की बातों को नजरअंदाज करना चाहिए. मैं थोड़ी अलग हूं. मैं लोगों के कमेंट पर ध्यान नहीं देती. मुझे सोशल मीडिया पर मजा आता है. मैं इसे न्यूजपेपर की तरह इस्तेमाल करती हूं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement