Advertisement

आश्रम फेम एक्टर चंदन बोले- बॉबी देओल को मेरे हाथ का खाना काफी पसंद

सेट की बातों को याद करते हुए चंदन सन्याल रॉय कहते हैं 'बॉबी मुझे अक्सर कहते थे कि चंदन आज खाना पका. तो मैं फिर दिन में शूटिंग करता था और शाम को इन लोगों के लिए खाना पकाता था. मेरा ज्यादातर यही काम रहता था.' 

चंदन और बॉबी चंदन और बॉबी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

प्रकाश झा की बहुचर्चित और सफल वेब सीरीज आश्रम के पहले अध्याय में बाबा निराला और गोपा स्वामी के बीच की घनिष्ठ मित्रता को तो लोगो ने पसंद किया ही. पर असल जिंदगी में भी इन दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. यूं कहे कि एक-दूसरे से लगातार फोन पर जुड़े रहते थे. बॉबी के काम से चंदन काफी प्रभावित भी हैं.

बॉबी को पसंद चंदन के हाथ का खाना

Advertisement

बता दे कि चंदन एक बेहतरीन कलाकार होने के साथ-साथ एक बहुत ही अच्छे कुक भी हैं. चंदन बताते हैं कि बॉबी को उनके हाथ का खाना काफी पसंद हैं. सेट की बातों को याद करते हुए चंदन सन्याल रॉय कहते हैं 'बॉबी मुझे अक्सर कहते थे कि चंदन आज खाना पका. तो मैं फिर दिन में शूटिंग करता था और शाम को इन लोगों के लिए खाना पकाता था. मेरा ज्यादातर यही काम रहता था.'  


देखें: आजतक LIVE TV

इसके अलावा चंदन कहते हैं, "मैं खाने में सब कुछ बना लेता हूं. हर किस्म की दाल पका लेता हूं. मुझे बाहर का खाना ज्यादा पसंद नही हैं क्योंकि उसमें बहुत मसाले इस्तेमाल करते हैं. लेकिन मैं बहुत ही सादा और स्वादिष्ट खाना पकाता हूं जो सबको पसंद आता हैं. " 


वैसे आश्रम में चंदन और बॉबी के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिख रही. बाबा निराला की हर बात को फरमान मानकर गोपा स्वामी आश्रम के साम्राज्य को चला रहे हैं. MX Player की फेमस वेब सीरीज आश्रम : दूसरा अध्याय - गहराते रहस्य 11 नवंबर से स्ट्रीम की जाएगी, जिसे लोग फ्री में देख सकेंगे.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement