Advertisement

Pathaan Box Office Collection Day 12: पठान की बॉक्स ऑफिस पर गूंजी दहाड़, 12वें दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, 850 करोड़ पहुंचा कलेक्शन!

Pathaan Box Office Collection Day 12: शाहरुख की पठान रिलीज के बाद से ही धमाके पर धमाका कर रही है. फिल्म तूफानी रफ्तार से कमाई करते हुए लगातार कई रिकॉर्ड ब्रेक करती जा रही है. पहले वीकेंड की तरह पठान ने दूसरे वीकेंड पर भी मैजिक क्रिएट किया है. 

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

Pathaan Box Office Collection Day 12: पठान की सुनामी ने बॉक्स ऑफिस का मौसम बदल दिया है. शाहरुख खान ने अपने धमाकेदार कमबैक को इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया है. पठान की आंधी ऐसी चली है कि थमने का नाम नहीं ले रही. शाहरुख की फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे होने को हैं. लेकिन फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई अभी भी जारी है. 

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर छाया पठान

शाहरुख की पठान रिलीज के बाद से ही धमाके पर धमाका कर रही है. फिल्म तूफानी रफ्तार से कमाई करते हुए लगातार कई रिकॉर्ड ब्रेक करती जा रही है. पहले वीकेंड की तरह पठान ने दूसरे वीकेंड पर भी मैजिक क्रिएट किया है. 

पठान के सेकंड संडे की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. शाहरुख खान की फिल्म ने दूसरे संडे इतनी धमाकेदार कमाई करके एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान के सेकंड संडे का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन करीब 28 करोड़ रुपये रहा. 

 

 

शाहरुख की पठान ने दूसरे संडे में 28 करोड़ की कमाई करके ये साबित कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस के बादशाह तो वही हैं. भई कहना पड़ेगा ऐसा धमाका तो किंग खान ही कर सकते हैं. 

Advertisement

800 करोड़ के पार हुई पठान

पठान की गूंज सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में सुनाई दे रही है. इंडियन बॉक्स ऑफिस की तरह विदेशों में भी पठान का डंका बज रहा है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन करीब 850 करोड़ रुपये के आसपास हो गया है. महज 12 दिनों में 850 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूना पठान फिल्म के लिए बड़ी कामयाबी है. 

 

पठान ने दंगल को छोड़ा पीछे

शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. पहले आमिर की दंगल हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म थी, जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 387 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, लेकिन अब शाहरुख खान की पठान ने कमाई के मामले में आमिर की दंगल को धूल चटा दी है और अब पठान इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप हिंदी फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 430 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और कमाई अभी भी जारी है. 

पठान की कमाई अब कहां जाकर रुकेगी...ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. क्यों सही कहा ना?
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement