Advertisement

चार सालों तक क्या किया? शाहरुख बोले- इन 4 दिनों में भूल गया, प्लान तो कई बनाए थे

शाहरुख खान ने 'पठान' की सफलता के लिए फैंस को शुक्रिया कहा. इसके बाद उनसे पूछा गया कि वो चार सालों के बाद बड़े पर्दे पर वापस आए हैं. पिछले चार सालों में उन्होंने क्या-क्या किया. किंग खान ने कहा, 'लोग कह रहे थे फिल्में नहीं चलेंगी तो मैंने दूसरा बिजनेस आइडिया सोचना शुरू किया था. मैंने इटालियन खाना बनाना सीखा.'

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने अपनी रिलीज के पांच दिनों में इतिहास रच दिया है. दुनियाभर में इस फिल्म ने महज पांच दिनों में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म के सक्सेस को शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने साथ आकर सेलिब्रेट किया. फिल्म की टीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिल्म के बारे में बात की.

Advertisement

चार सालों में शाहरुख ने क्या किया?

शाहरुख खान ने 'पठान' की सफलता के लिए फैंस को शुक्रिया कहा. इसके बाद उनसे पूछा गया कि वो चार सालों के बाद बड़े पर्दे पर वापस आए हैं. पिछले चार सालों में उन्होंने क्या-क्या किया. ये बीते चार साल उनके लिए कैसे रहे. शाहरुख खान ने जवाब में कहा कि उनके लिए भी कोरोना काल मुश्किल रहा है. वो घर पर थे. लेकिन इससे अच्छी बात ये हुई थी कि उन्हें अपने बच्चों को बड़ा होते हुए देखने का फर्स्ट हैंड एक्सपीरिएंस मिला.

पिज्जा खिलाकर लिया ऑफर

किंग खान ने आगे कहा, 'लोग कह रहे थे फिल्में नहीं चलेंगी तो मैंने दूसरा बिजनेस आइडिया सोचना शुरू किया था. मैंने सोचा था मैं रेड चिलीज फूड ईटरी के नाम से रेस्टोरेंट खोलूंगा. मैंने इस समय में इटालियन खाना बनाना सीखा. फिर मैंने अपनी फिल्म के शूट्स पर आदि (आदित्य चोपड़ा) को पिज्जा खिलाया तो उसने कहा कि वो मुझे काम आगे भी देगा.''

Advertisement

जॉन को करने वाले थे किस

अपने को-स्टार्स दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की तारीफ भी शाहरुख खान ने की. उन्होंने कहा कि वो लंबे समय से जॉन अब्राहम को जानते हैं. दोनों अच्छे दोस्त हैं, लेकिन ये पहली बार है जब उन्हें साथ में काम करने का मौका मिला. शाहरुख कहते हैं कि जॉन को मैं बहुत प्यार करता हूं. (मजाक में) मैं तो एक-दो सीन्स में उसे किस करने वाला था. और ये एकतरफा प्यार नहीं है. वो भी मुझे किस करने वाला था.

खुशी बांटना चाहते हैं शाहरुख खान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान से पूछा गया कि क्या उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर आने की जल्दी थी. इसपर उन्होंने कहा- मुझे कोई जल्दी नहीं होती फिल्म खत्म करने की. मुझे लोगों को खुशी बांटनी है. मुझे दिल से सबसे ज्यादा दुख होता है जब मैं लोगों को निराश करता हूं. मैं आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ आनंद का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे 'पठान' करने का मौका दिया. मैं वो चार साल भूल गया हूं इन चार दिनों में.'

शाहरुख ने बोला केजीएफ 2 का डायलॉग 

शाहरुख खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी फिल्म 'पठान' के किरदार पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे इतने सालों से आदित्य चोपड़ा ने उन्हें एक्शन हीरो बनाने का वादा किया था, लेकिन वो इसे पूरा नहीं कर पा रहे थे. शाहरुख कहते हैं वो खुश हैं कि आदित्य ने उन्हें एक्शन हीरो बनने का मौका दिया और वो इस बात से भी खुश हैं कि वो आदित्य की उम्मीदों पर खरे उतरे. इस बीच शाहरुख खान ने केजीएफ 2 स्टार यश का डायलॉग बोला. उन्होंने कहा- 'वायलेन्स, वायलेन्स, वायलेन्स आई डॉन्ट लाइक वायलेन्स. सबको पता है.'

Advertisement

शाहरुख ने दिया जरूरी संदेश

कॉन्फ्रेंस के अंत में शाहरुख खान ने एक जरूरी संदेश फैंस को दिया. उन्होंने कहा, 'दुनियाभर में जो भी लोग फिल्में बनाते हैं, चाहे वो नॉर्थ में साउथ में हो या कहीं भी हो, सबका मकसद होता है लोगों को खुश करना. हम किसी की भावना को आहत नहीं करना चाहता है. बस लोगों को खुश करना चाहते हैं. मनोरंजन और फन जो होता है वो हल्का ही लेना चाहिए. उन्हें ज्यादा सीरियस नहीं लेना चाहिए. हम प्यार के भूखे हैं. जितना भी प्यार मिलता है आपको हमारी फिल्म देखकर और हमको आपकी खुशी देखकर वो हमारे लिए किसी भी इनाम से बड़ा है.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement