
बॉलीवुड का पठान इज बैक! महज चार साल का गैप और ऐसा धमाकेदार कमबैक, कोई और ले ही नहीं सकता था. शाहरुख खान की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बॉलीवुड को खत्म मान चुके ट्रोल्स के होश उड़ा दिए हैं. पहले ही दिन पठान ने भारत में लगभग 54 करोड़ की कमाई कर डाली है. हिंदी सिनेमा के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी फिल्म ने आते ही इतनी धुआंधार ओपनिंग की हो.
ये तो कुछ भी नहीं है, पठान ने पहले ही दिन और भी कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. अब बॉलीवुड के किंग लंबे समय बाद पर्दे पर दिखे हैं, तो ऐसा होना मुमकिन भी है. वैसे, ये कहना गलत नहीं होगा कि ये तो सिर्फ शुरुआत है, अभी तो कई रिकॉर्ड टूटने बाकी हैं. पठान ने पहले दिन कमाई के साथ-साथ और भी कई रिकॉर्ड्स को ब्रेक किया है. फिल्म ने भारत में 54 करोड़ की कमाई की है. वर्ल्डवाइड तो फिल्म ने 100 करोड़ के पार का बिजनेस किया है.
ओवरसीज डाटा कलेक्शन:
U.A.E + G.C.C: $1.60 Million
North America: $1.50 Million
U.K. & Europe: $650k
ROW: $750k
Total: $4.50 Million
इसी के साथ पठान ने 10 नए रिकॉर्ड बनाए हैं. आइये आपको बताते हैं.
1. भारत में अब तक सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म.
2. पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म.
3. बिना किसी छुट्टी वाले दिन रिलीज हुई ऐसी पहली फिल्म जिसने ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की.
4. यशराज बैनर की तीसरी फिल्म जिसने वॉर (53.35 करोड़) और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (52.25 करोड़) के बाद पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर नेट 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है.
5. तीसरी यशराज स्पाय यूनिवर्स फिल्म जिसने एक था टाइगर और वॉर के बाद रिकॉर्ड कायम किया है.
6. पहले दिन झंडे गाड़ने वाली शाहरुख खान के करियर की पहली हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म.
7. दीपिका पादुकोण के करियर की भी पठान पहली फिल्म है, जिसने ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है.
8. फर्स्ट डे पर जॉन अब्राहम के करियर की भी पहली हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है पठान.
9. यश राज फिल्म्स की भी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म.
10. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के करियर की पहले दिन कमाई करने वाली फर्स्ट फिल्म.
ऐसी ही फिल्में बनाना मकसद
पठान के धुआंधार परफॉर्मेंस पर यश राज फिल्म्स के सीईओ अक्षय वधानी ने कहा- यह भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. दुनिया भर में पठान को जो प्यार और सराहना मिल रही है, उसे देखकर हम नतमस्तक हैं. छुट्टी वाला दिन ना होने के बावजूद पठान का इस तरह से रिकॉर्ड तोड़ना, यह साबित करता है कि थिएटर का कारोबार यहां बना रहेगा. बशर्ते हम ऐसी फिल्में बनाएं जो लोगों को सिनेमाघरों में आने के लिए मजबूर करे. दर्शकों को ऐसा अनुभव दे, जो पहले कभी नहीं देखा गया हो और जो उनका भरपूर मनोरंजन करता हो.
दूसरे दिन नया रिकॉर्ड बनने की उम्मीद
पठान ने पहले दिन 54 करोड़ का आंकड़ा छुआ है. लेकिन दूसरे दिन 26 जनवरी को हॉलीडे का फायदा पूरी तरह से मिलना तय है. उम्मीद लगाई जा रही है कि 60 करोड़ की कमाई तो होगी. ऐसे में 2 दिन में ही फिल्म के 100 करोड़ कमाने का नया रिकॉर्ड बनेगा.
पठान का जश्न हुआ शुरू
फिल्म का बज देखते हुए इंडस्ट्री को मानो ऑक्सीजन मिल गया है. 2022 के सूखे को पठान ने पूरी तरह से खत्म कर दिया है. ऐसे में खुशी से झूमे खान परिवार ने पार्टी रखी. ये पार्टी स्पेशल स्क्रीनिंंग के साथ रखी गई जिसे गौरी खान ने होस्ट किया था. पार्टी में खुद सलमान खान भी पहुंचे.
पाकिस्तान से भी पठान को मिल रहा प्यार
पठान को पाकिस्तान में रिलीज तो नहीं किया गया है लेकिन वहां कि कई एक्ट्रेस ने शाहरुख खान को सपोर्ट किया है. सबसे पहले नाम है माहिरा खान का. उन्होंने इंस्टाग्राम पर शाहरुख संग रईस फिल्म की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मेरा पठान. कई एक्ट्रेस फिल्म के पाक में रिलीज नहीं होने से निराश हैं. लेकिन पठान के लिए चीयर जरूर कर रही हैं.