
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है. इस फिल्म ने आते ही तहलका मचा दिया है. भारत और विदेशों के बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाने के बाद अब ओटीटी पर पठान का जलवा देखने मिल रहा है. शाहरुख की फिल्म का एक्स्टेंडेड वर्जन प्राइम पर रिलीज किया गया है, जिसे देखने के बाद दर्शकों के होश उड़ गए हैं.
पठान के डिलीटेड सीन्स देख फैंस खुश
अब फिल्म के ये नए सीन्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फिल्म पठान धड़ल्ले से ट्विटर पर ट्रेंड हो रही है. यहां बहुत से फैंस की ये शिकायत भी है कि आखिर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इन सीन्स को क्यों काटा था. यूजर्स फिल्म पठान के नए सीन्स को खूब पसंद कर रहे हैं. कई का कहना है कि अगर फिल्म के फाइनल कट में इन सीन्स को रखकर इसे थिएटर में रिलीज किया जाता तो 'आग' ही लग जाती. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का ये सरप्राइज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
फिल्म में जोड़े गए ये नए सीन्स
फिल्म पठान को प्राइम पर अभी तक कई दर्शकों ने देख लिया है. ऐसे में हर किसी की जुबान पर बस पठान, शाहरुख खान और जॉन अब्राहम का ही नाम है. फिल्म पठान में 5 नए सीन जोड़े गए हैं. इसमें शाहरुख खान के किरदार पठान का रूस में टॉर्चर सहना, पेरिस से दिल्ली आकर जिम (जॉन अब्राहम) की लैब पर अटैक प्लान करना, रुबाई (दीपिका पादुकोण) से पूछताछ और डिंपल कपाड़िया का फ्लाइट सीन शामिल है.
इसके अलावा शाहरुख खान का एक और लुक फिल्म में देखने मिल रहा है. ये नया लुक फैंस का फेवरेट बन गया है. यूजर्स का कहना है कि पठान काफी डैशिंग है. तो वहीं एक ने पूछा, ये सीन क्यों डिलीट किया?' कुछ पठान को टॉर्चर होते देख इमोशनल भी हो गए.
बॉक्स ऑफिस पर पठान लाया था आंधी
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान, 25 जनवरी 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के साथ शाहरुख खान ने चार साल के लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की. फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया थीं. वहीं जॉन अब्राहम विलेन के रोल में नजर आए. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पठान ने 1000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया था.