Advertisement

Pathaan First Monday Collection: शाहरुख की 'पठान' पहले सोमवार भी रिकॉर्ड कमाई के लिए तैयार, 300 करोड़ होंगे पार

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस का इतिहास बदलने में लगी है. 5 ही दिन में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी फिल्म का असली टेस्ट सोमवार को होगा. मगर बॉक्स ऑफिस पर अपने पहला सोमवार देख रही 'पठान' अब भी अच्छी रफ्तार से कम रही है और एक बार फिर सॉलिड कलेक्शन करने वाली है.

'पठान' में शाहरुख खान 'पठान' में शाहरुख खान
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

'पठान' की कमाई इस समय हर तरफ चर्चा का मुद्दा है. सिर्फ 5 दिन की कमाई से ये साफ हो चुका है कि शाहरुख खान को सुपरस्टार क्यों कहा जाता है. 'पठान' 5 ही दिन में, बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट्स दे चुके शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. इंडिया में 280 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर फिल्म ने, एक हफ्ता पूरा होने से पहले ही कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. 

Advertisement

'पठान' के हिंदी वर्जन का कलेक्शन भारत में 271 करोड़ रुपये हो चुका है और वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन सिर्फ 5 दिन में ही 542 करोड़ पहुंच गया है. और इन 5 दिनों में से 4 दिन 'पठान' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है. मगर अब छठा दिन यानी सोमवार इसके सामने बड़ा चैलेंज है. ताबड़तोड़ शुरुआत करने वाली कई बड़ी फिल्में सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर जूझती नजर आती हैं. लेकिन 'पठान' की कमाई का ट्रेंड बता रहा है कि मंडे टेस्ट में भी शाहरुख की फिल्म बहुत अच्छे नंबर लाने वाली है. 

सोमवार की एडवांस बुकिंग 
5 दिन बॉक्स ऑफिस पर जोरदार पार्टी का मजा लेने वाली 'पठान' सोमवार से थोड़ी धीमी जरूर पड़ेगी. इसका सबसे पहला असर फिल्म की एडवांस बुकिंग आर नजर आ रहा है. अभी तक के 5 दिनों में 'पठान' का एडवांस बुकिंग से हुआ ग्रॉस कलेक्शन 15 करोड़ से 30 करोड़ तक रहा है. लेकिन सैकनिल्क के डाटा के हिसाब से, सोमवार के लिए ये आंकड़ा 5 करोड़ के करीब है. 

Advertisement

'पठान' के बॉक्स ऑफिस सफर का एक कमाल ये रहा है कि फिल्म को वॉक-इन दर्शक अच्छे खासे मिलते हैं. सोमवार कामकाजी दिन होता है इसलिए दिन में वैसे भी दर्शक कम ही रहते हैं. मगर शाम के शोज से शाहरुख के लिए लोगों का प्यार असर दिखा सकता है. 

'पठान' के लिए सोमवार का ट्रेंड 
रिपोर्ट्स ये इशारा तो कर रही हैं कि पहले दिन यानी बुधवार के मुकाबले 'पठान' के शोज की ऑक्यूपेंसी, सोमवार को घट रही है. लेकिन फिर भी होल्ड बना हुआ है और कलेक्शन में पहले दिन के मुकाबले 35-40% तक की ही गिरावट आने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार दोपहर 3 बजे तक 'पठान' का नेट कलेक्शन 6 करोड़ के करीब पहुंचा है. ट्रेंड ये रहा है कि दिन दिन के फर्स्ट हाफ के मुकाबले दूसरे हाफ में 'पठान' का कलेक्शन 3 गुना तक बढ़ जाता है. इसलिए पूरी उम्मीद की जा रही है कि 'पठान' सोमवार को 21 से 23 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकती है.

हिंदी फिल्मों के सबसे कमाऊ सोमवार 
'बाहुबली 2' हिंदी में, पहले सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसका कलेक्शन 40 करोड़ से ज्यादा रहा था. इसके बाद 'टाइगर जिंदा है' 'हाउसफुल 4' और 'कृष 3' हैं जिन्होंने पहले सोमवार 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. 5वें नंबर पर 27 करोड़ कमाने वाली 'बजरंगी भाईजान' के बाद अगली तीन फिल्में 'KGF 2' 'संजू' और 'दंगल' हैं, जिनका पहला सोमवार 25 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन लेकर आया था. 

Advertisement

'पठान' के लिए मौका 9वें और 10वें नंबर पर है, जहां 21 करोड़ से थोड़ा ज्यादा कमाने वाली 'सिम्बा' और 'पीके' हैं. हालांकि, शाहरुख का क्रेज और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में जुटने वाली भीड़ मंडे कलेक्शन को और जोरदार बना सकती है. इसलिए 'पठान' से पहले सोमवार को 25 करोड़ कमाने की उम्मीद रखना भी गलत नहीं होगा. 

6 दिन में 300 करोड़ पार 
'पठान' का इंडिया कलेक्शन 5 दिन में 280.75 करोड़ रुपये हो चुका है. बॉक्स ऑफिस ट्रेंड का गणित इशारा कर रहा है कि सोमवार को शाहरुख की फिल्म 20 करोड़ से ज्यादा तो कमा ही लेगी. इस हिसाब से सिर्फ 6 दिन में फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 300 करोड़ पार हो जाएगा. ये भी एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड होगा. अभी तक कोई भी हिंदी फिल्म 11 दिन से कम समय में 300 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. 11 दिन का रिकॉर्ड 'बाहुबली 2' और 'KGF 2' के नाम है. 

4 साल बाद बतौर हीरो स्क्रीन्स पर लौटे शाहरुख की वापसी कितनी धमाकेदार है, इसका सबूत 'पठान' का 300 करोड़ कलेक्शन होगा. सिर्फ 6 दिन में ये कारनामा करने वाली पहली फिल्म शाहरुख की होगी. अब ये देखना दिलचस्प होता जा रहा है कि 'पठान' का टोटल कलेक्शन कौन सा नया रिकॉर्ड बनाएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement