Advertisement

Pathaan Box Office: 1000 करोड़ कमाकर शाहरुख खान की 'पठान' ने रचा इतिहास, फिर भी इन 4 फिल्मों से पिछड़ी

पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. पठान शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. पठान से उन्होंने 4 साल बाद वापसी की. मूवी ने भले ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, लेकिन ये फिल्म अभी भी हाईएस्ट कलेक्शन के मामले में कुछ टॉप मूवीज से पिछड़ी है.

पठान का पोस्टर पठान का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

जो कोई नहीं कर पाया वो बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने कर दिखाया. 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख की मूवी पठान ने इतिहास रचते हुए वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. पठान रिलीज के पहले फेज में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. फिल्म का इंडिया में नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 516.92 करोड़ हो गया है. देश-विदेश में पठान का डंका बज रहा है. 

Advertisement

किन फिल्मों से पिछड़ी पठान?
पठान शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. पठान से उन्होंने 4 साल बाद धमाकेदार वापसी की है. रिलीज के 27वें दिन भी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. किंग खान की मूवी ने भले ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, लेकिन ये फिल्म अभी भी हाईएस्ट कलेक्शन के मामले में कुछ टॉप मूवीज से पिछड़ी है. जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिनका रिकॉर्ड शाहरुख खान अभी भी नहीं तोड़ पाए हैं.

RRR
एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. राम चरण, जूनियर एनटीआर की ये फिल्म ऑस्कर में धमाल मचाने को रेडी है. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1170 करोड़ है.

दंगल
शाहरुख खान के बॉक्स ऑफिस किंग बनने से पहले आमिर खान ये टैग हासिल कर चुके हैं. उनकी फिल्म दंगल ने देश-विदेश में ऐसा कलेक्शन किया है, जिसका रिकॉर्ड तोड़ पाना काफी मुश्किल रहा. दंगल का इंडियन कलेक्शन तो किंग खान क्रॉस कर चुके हैं. लेकिन इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन को छूना थोड़ा मुश्किल होगा. दंगल ने वर्ल्डवाइड 2070.3 करोड़ कमाए हैं.

Advertisement

बाहुबली 2
प्रभास की फिल्म बाहुबली ने कई रिकॉर्ड बनाए. इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1788.06 करोड़ है.


केजीएफ 2
यश की फिल्म केजीएफ 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था. मूवी ने वर्ल्डवाइड 1208 करोड़ का कलेक्शन किया. इस फिल्म से यश पैन इंडिया स्टार बने. लोगों को इसके तीसरे पार्ट का इंतजार है.


देखना होगा शाहरुख खान की पठान इन ब्लॉकबस्टर मूवीज में से किसके रिकॉर्ड को तोड़ पाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement