Advertisement

जनवरी में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में, क्या 2023 में बॉलीवुड की होगी अच्छी शुरुआत?

साल का पहला महीना, जनवरी बॉलीवुड के लिए हमेशा से मुश्किल रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार का जनवरी पिछले से बेहतर बीतेगा. इस महीने कई बढ़िया फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. आइए आपको बताते हैं कौन-सी है वो फिल्में और इनसे क्या उम्मीद आप रख सकते हैं. 

फिल्म पठान के पोस्टर में दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, जॉन अब्राहम फिल्म पठान के पोस्टर में दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, जॉन अब्राहम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

साल 2022 ख़त्म हो चुका है और नई एनर्जी, नई उम्मीदों के साथ 2023 की शुरुआत हो चुकी है. आज नए साल का पहला दिन है और इस दिन की शुरुआत सभी को नई उम्मीदों के साथ करनी चाहिए. उम्मीदें तो इस साल बॉलीवुड से भी बहुत हैं. साल का पहला महीना, जनवरी बॉलीवुड के लिए हमेशा से मुश्किल रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार का जनवरी पिछले से बेहतर बीतेगा. इस महीने कई बढ़िया फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. आइए आपको बताते हैं कौन-सी है वो फिल्में और इनसे क्या उम्मीद आप रख सकते हैं. 

Advertisement

कुत्ते 

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज एक बार फिर एक बढ़िया फिल्म के साथ वापस आ रहे हैं. लेकिन इस बार वो सिर्फ बतौर प्रोड्यूसर-राइटर लौट रहे हैं और फिल्म का डायरेक्शन उनके बेटे आकाश भारद्वाज कर रहे हैं. 2023 की शुरुआत उनकी नई फिल्म कुत्ते के साथ होने वाली है. इस फिल्म में तब्बू, कुमुद मिश्रा, कोंकणा सेनशर्मा, नसीरुद्दीन शाह, राधिका मदान और अर्जुन कपूर होंगे. इस एक्शन-क्राइम थ्रिलर फिल्म में सभी स्टार्स पैसों से भरे एक ट्रक पर आंखे गड़ाए बैठे हैं. कुत्ते, 13 जनवरी को रिलीज होगी.

लक्कड़बग्गा

विशाल भारद्वाज की कुत्ते को टक्कर देने के लिए अंशुमन झा और मिलिंद सोमन की फिल्म लक्कड़बग्घा आ रही है. ये फिल्म कोलकाता में हुए वाकये की असल कहानी पर आधारित है. फिल्म की कहानी जानवरों को गैर कानूनी ढंग से बेचने के इर्द-गिर्द घूमती है. इसे 28वें कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था. 13 जनवरी को ये फिल्म रिलीज होगी.

Advertisement

मिशन मजनू

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना 2023 में पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं. 20 जनवरी को उनकी फिल्म मिशन मजनू रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आएगी. फिल्म की कहानी एक भारतीय अंडरकवर जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है. ये जासूस पाकिस्तान में चल रही न्यूक्लियर हथियार बनाने की साजिश का पर्दाफाश करने के मिशन पर है. 

पठान 

अब उस फिल्म की बात कर लेते हैं जिसका इंतजार देश से लेकर विदेश तक के फैंस को सालों से है. जी हां, जनवरी में गणतंत्र दिवस के मौके पर शाहरुख खान थिएटरों में वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म पठान, 25 जनवरी 2023 को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की कहानी रॉ एजेंट पठान के बारे में है. इसमें शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे.

तेहरान

माना जा रहा है कि जॉन अब्राहम जनवरी में डबल धमाल करते नजर आएंगे. उनकी एक नहीं बल्कि दो फिल्में इस महीने रिलीज होने जा रही हैं. पठान के अलावा जॉन को फिल्म तेहरान में देखा जाएंगा. इस फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर होंगी. 26 जनवरी को रिलीज होने के लिए शिड्यूल इस फिल्म की कहानी, रूस और यूक्रेन के बीच होने वाले असली इवेंट्स पर आधारित है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement