Advertisement

रिकॉर्ड कमाई के बाद सस्ता हुआ 'पठान' का टिकट! ब्रह्मास्त्र-दृश्यम 2 में हिट रहा फॉर्मूला और बढ़ाएगा कमाई?

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की सुनामी ला चुकी है. 6 ही दिन में धमाकेदार कमाई के साथ इसने कलेक्शन के लिए कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. अब खबर आ रही है कि मेकर्स ने फिल्म के टिकट सस्ते कर दिए हैं. क्या 'पठान' को इससे और ज्यादा फायदा होगा?

पठान, ब्रह्मास्त्र और दृश्यम 2 पठान, ब्रह्मास्त्र और दृश्यम 2
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

शाहरुख खान के धमाकेदार एक्शन अवतार वाली 'पठान', कमाई के ऐसे रिकॉर्ड बना रही है जो किसी ने भी नहीं सोचा होगा. सिर्फ 6 दिनों में फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 300 करोड़ का पहाड़ पार कर चुका है. जबकि वर्ल्डवाइड 'पठान' का ग्रॉस कलेक्शन 6 दिनों में 600 करोड़ से ज्यादा हो गया है. 'बुधवार' को रिलीज हुई 'पठान' एक हफ्ते से भी कम समय में शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. 

Advertisement

थिएटर्स में पहुंचने के पहले ही दिन से शाहरुख की फिल्म कमाई के रिकॉर्ड्स बना रही है और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कलेक्शन का पहाड़ खड़ा करने को तैयार है. लेकिन अब एक ऐसी खबर आ रही है जिससे अबतक 'पठान' न देख पाने वाले दर्शकों की एक्साइटमेंट पहले से ज्यादा बढ़ जाएगी, और वो जल्दी ही फिल्म देखने का प्लान बना डालेंगे. 

मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'पठान' के टिकट का दाम सोमवार से ही 25% तक घट गया है. दूसरे हफ्ते में फिल्मों के टिकट रेट कम हो जाना एक आम बात है. लेकिन 'पठान' के मेकर्स ने 5 ही दिन बाद ऐसा करके जनता को एक बड़ा तोहफा दिया है. कमाल की बात ये है कि टिकट के दाम भले कम हो गए हों, मगर इस फैसले से 'पठान' के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में और उछाल आ सकता है. आइए बताते हैं इस फैसले का पूरा हिसाब-किताब. 

Advertisement

फिल्मों के कलेक्शन का गणित 
फिल्मों का डिस्ट्रीब्यूशन अलग-अलग मार्किट सर्किट के हिसाब से होता है. जैसे- दिल्ली सर्किट में दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड के इलाके आते हैं. बॉम्बे सर्किट में मुंबई, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र के कुछ इलाके और कर्नाटक के क्षेत्र शामिल होते हैं. 

फिल्म के मेकर्स हर मार्किट के हिसाब से डिस्ट्रीब्यूटर से डील करते हैं और डिस्ट्रीब्यूटर उन्हें फिल्म की एक कीमत अदा करता है. कई सर्किट्स के लिए एक ही डिस्ट्रीब्यूटर भी हो सकता है और हर सर्किट के लिए अलग भी. ये डिस्ट्रीब्यूटर फिल्म प्रदर्शकों यानी थिएटर्स तक फिल्में पहुंचाते हैं और नेट कलेक्शन में दोनों की हिस्सेदारी होती है. मोटे तौर पर ये गणित समझें तो, एक टिकट के दाम को ग्रॉस कलेक्शन कहा जाता है और इसमें से सरकार को जाने वाला टैक्स घटाकर जो बचता है, वो है नेट कलेक्शन.

फिल्म के पहले हफ्ते में, नेट कलेक्शन में डिस्ट्रीब्यूटर और फिल्म प्रदर्शक लगभग बराबर के हिस्सेदार होते हैं. जबकि दूसरे हफ्ते में, और उसके बाद हर हफ्ते डिस्ट्रीब्यूटर का शेयर घटता जाता है और फिल्म प्रदर्शकों का हिस्सा बढ़ता रहता है. ये अरेंजमेंट इसलिए है क्योंकि सबसे ज्यादा लोग पहले हफ्ते में फिल्म देखते हैं और हफ्ते दर हफ्ते ऑडियंस घटती जाती है. ऐसे में डिस्ट्रीब्यूटर के मोटी कमाई शुरू में हो जाती है. जबकि थिएटर्स को घटते दर्शकों के बावजूद, शो चलाने के लिए हर हफ्ते स्टाफ, बिजली और बाकी चीजों पर उतना ही खर्च करना पड़ता है. 

Advertisement

कैसे घटते हैं टिकट के दाम 
टिकट के दाम कई स्टेज पर घट सकते हैं. कई बार राज्य सरकारें किसी फिल्म को टैक्स फ्री कर देती हैं. तो कई बार डिस्ट्रीब्यूटर-फिल्म प्रदर्शक अपना हिस्सा कम कर के भी टिकट सस्ते कर सकते हैं. टिकट सस्ते होने का सबसे बड़ा फायदा है कि कम दाम में ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए थिएटर जाना पॉसिबल हो जाता है. दाम कम होने पर प्रति टिकट भले प्रॉफिट कम आए, लेकिन ज्यादा टिकट बिकने से कलेक्शन बढ़ता है. 

'ब्रह्मास्त्र' और 'दृश्यम 2' को हुआ था फायदा 
23 सितंबर 2022 को नेशनल सिनेमा डे सलिब्रेट करने के लिए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने, 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स के लिए टिकटों के दाम सिर्फ 75 रुपये कर दिए थे. रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' थिएटर्स में थी और फिल्म का 15वां दिन नेशनल सिनेमा डे था. सैकनिल्क के डाटा ने अनुसार, 'ब्रह्मास्त्र' ने 14वें दिन इंडिया में 3.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि 15वें दिन का कलेक्शन 10 करोड़ से भी ज्यादा रहा. ये 200% से ज्यादा का उछाल था. ये फायदा देखते हुए फिल्म मेकर्स ने एक बार फिर से दर्शकों को ऑफर दिया और नवरात्रि ऑफर में 26 सितंबर से 29 सितंबर तक के लिए 'ब्रह्मास्त्र' का टिकट सिर्फ 100 रुपये (+GST) कर दिया. इस बार भी थिएटर्स में ऑक्यूपेंसी बढ़ गई. 

Advertisement

'दृश्यम' की कहानी में 2 अक्टूबर के दिन का एक खास कनेक्शन था. 18 नवंबर 2022 को रिलीज के लिए तैयार 'दृश्यम 2' से पहले मेकर्स ने 2-3 अक्टूबर को एडवांस बुकिंग कराने पर रेट पर 50% का डिस्काउंट दिया. इन दो दिनों में ही फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी खासी हो गई. 24-25 अक्टूबर को एक बार फिर दिवाली ऑफर देते हुए 'दृश्यम 2' के टिकट पर 25% का डिस्काउंट दिया गया. 

'भूल भुलैया 2' के मेकर्स ने भी टिकट के दाम कम रखे थे. रिपोर्ट्स बताती हैं कि कई थिएटर्स में 'भूल भुलैया 2' के टिकटों के दाम, KGF 2 से लगभग आधे थे. 'ब्रह्मास्त्र' 'दृश्यम 2' और 'भूल भुलैया 2' 2022 की 5 सबसे कमाऊ फिल्मों में शामिल हैं. इनके साथ ही जोरदार कमाई करने वाली 'द कश्मीर फाइल्स' को भी अलग-अलग राज्यों में टैक्स फ्री होने से, सस्ते टिकट का फायदा मिला था. 

'पठान' को होगा डिस्काउंट का फायदा 
शाहरुख खान की 'पठान' के टिकट रेट कम होने का फायदा भी इसी तरह फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को मिलेगा. 'पठान' बुधवार को रिलीज हुई थी और इसे कमाई करने के लिए 5 दिन का लंबा वीकेंड मिला. इन 5 दिनों में फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 280 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 542 करोड़ जा पहुंचा. यानी मोटे तौर पर 'पठान' के डिस्ट्रीब्यूटर, मेकर्स और इसे दिखाने वाले थिएटर्स सब अच्छे खासे फायदे में आ चुके हैं. ऐसे में फिल्म के टिकट सस्ते होने से थिएटर्स में ज्यादा लोग फिल्म देख पाएंगे. दूसरे हफ्ते में 'पठान' के टिकट के दाम अगर और कम हुए तो इससे बॉक्स ऑफिस आंकड़े दमदार होते जाएंगे. 

Advertisement

अभी तक इंडिया में 300 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी 'पठान' के पास, 387 करोड़ कमाने वाली 'दंगल' को पछाड़ कर, सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बनने का पूरा मौका है. सोमवार से टिकट के सस्ते हुए दाम, कामकाजी दिनों में फिल्म की ऑडियंस बनाए रखने में मदद करेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement