Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर गंगूबाई काठियावाड़ी को टक्कर दे रही है ये फिल्म? जानें

भीमला नायक ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 37.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं अपने पहले वीकेंड में इस फिल्म ने 77.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पहले वीकेंड पर ही पार कर लिया है.

आलिया भट्ट, राणा दग्गुबाती, पवन कल्याण आलिया भट्ट, राणा दग्गुबाती, पवन कल्याण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST
  • गंगूबाई को इस फिल्म ने BO पर छोड़ा पीछे
  • भीमला नायक हुई सुपरहिट

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म के चर्चे तो हर तरफ हो ही रहे हैं, साथ ही आलिया भट्ट की परफॉरमेंस भी दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल जीत रही है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 25 फरवरी को एक और फिल्म रिलीज हुई थी जिसने गंगूबाई काठियावाड़ी को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है. इस फिल्म का नाम है भीमला नायक. 

Advertisement

कौन सी है ये फिल्म?

भीमला नायक, साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती की फिल्म है. ये तेलुगू भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसका निर्देशन सागर के चंद्रा ने किया है. फिल्म की कहानी त्रिविक्रम श्रीनिवास ने लिखी थी. ये 2020 में आई मलयालम फिल्म Ayyappanum Koshiyum का रीमेक है. भीमला नायक को भी दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं. 

यह फिल्म भीमला नायक नाम के एक सब इंस्पेक्टर और एक एक्स हवलदार के इर्द-ग‍िर्द घूमती है. इस फिल्म में पवन कल्याण सब इंस्पेक्टर के रोल में नजर आए हैं. वहीं राणा दग्गुबाती एक्स हवलदार के रोल में हैं. ओरिजिनल फिल्म में एक्टर बीजू मेनन और पृथ्वीराज सुकुरमारन ने इन रोल्स को निभाया था. 

गंगूबाई को कमाई में पछाड़ा

भीमला नायक ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 37.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं अपने पहले वीकेंड में इस फिल्म ने 77.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पहले वीकेंड पर ही पार कर लिया है. दूसरी तरफ गंगूबाई काठियावाड़ी ने भी अच्छी कमाई विदेशी बॉक्स ऑफिस पर की है. भारतीय बॉक्स ऑफिस गंगूबाई काठियावाड़ी ने पहले वीकेंड पर 39.12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement