Advertisement

वकील साब के ट्रेलर रिलीज पर हंगामा, फैंस ने तोड़ डाला थिएटर का दरवाजा

संगम सारथ थ‍िएटर में दो बजे से ही फैंस का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था. थ‍िएटर के अंदर पहुंचने के लिए भीड़ में धक्का-मुक्की चल रही थी. इसी दौरान भीड़ ने थ‍िएटर का शीशे का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर पहुंच गए.

पवन कल्याण (वकील साब ट्रेलर र‍िलीज) पवन कल्याण (वकील साब ट्रेलर र‍िलीज)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

साउथ स्टार पवन कल्याण की फिल्म वकील साब का ट्रेलर रिलीज कई जगहों पर हंगामे से भरा रहा. पवन के फैंस में एक्टर को पर्दे पर देखने की होड़ लग गई थी, जिस वजह से साउथ के कुछ थ‍िएटर्स में भगदड़ मच गई. वकील साब फिल्म का ट्रेलर 29 मार्च को शाम लगभग 4 बजे रिलीज किया गया जिसे देखने के लिए फैंस बेहद उतावले नजर आए. विशाखापट्टनम के संगम सारथ थ‍िएटर में फैंस ने तोड़-फोड़ भी मचा दी जिसका वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

कहीं तोड़-फोड़ तो कहीं फोड़े पटाखे  

संगम सारथ थ‍िएटर में दो बजे से ही फैंस का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था. थ‍िएटर के अंदर पहुंचने के लिए भीड़ में धक्का-मुक्की चल रही थी. इसी दौरान भीड़ ने थ‍िएटर का शीशे का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर पहुंच गए. थ‍िएटर्स के अंदर ही नहीं बल्क‍ि सड़कों और घरों में भी फैंस वकील साब में पवन कल्याण की वापसी को देखने उत्साह से भर उठे. कहीं सड़कों पर पटाखे फोड़े तो कहीं एक्टर की तस्वीर की आरती उतारी गई. दो साल बाद एक्टर की वापसी ने फैंस में त्योहार सा माहौल बना दिया था. 

फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें पवन कल्याण के अलावा प्रकाश राज, निवेद‍िता थॉमस, अंजल‍ी, अनन्या नगल्ला, नरेश, देव गिल आद‍ि हैं. श्रुति हसन ने फिल्म में कैमियो अपीयरेंस दिया है. फिल्म 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Advertisement

प‍िंंक का रीमेक है वकील साब  

वेनु श्रीराम द्वारा निर्देश‍ित वकील साब, हिंदी हिट मूवी पिंक का ऑफ‍िश‍ियल तेलुगू रीमेक है जिसे डायरेक्टर अन‍िरुद्ध रॉय चौधरी ने बनाई थी. जहां पिंक में अमिताभ बच्चन ने वकील की भूमिका निभाई थी, वहीं अब पवन कल्याण इस रीमेक में वकील के किरदार में नजर आ रहे हैं. इसमें भी तीन मह‍िला किरदारों के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी बुनी गई है. पवन कल्याण वकील के कैरेक्टर में हैं जो तीन लड़क‍ियों के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ते हैं. वहीं प्रकाश राज आरोप‍ित लड़कों का केस लड़ रहे हैं. इस कोर्ट रूम ड्रामा को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement