Advertisement

लाइब्रेरी में ले जाकर दिखाए थे आपत्तिजनक वीडियो, पायल घोष के अनुराग कश्यप पर आरोप

पायल ने इस मामले की पूरी आपबीती सुनाई है. उन्होंनेे आजतक से बातचीत में बताया कि अनुराग ने उन्हें लाइब्रेरी में ले जाकर आपत्त‍िजनक वीड‍ियोज दिखाए थे.  

पायल घोष पायल घोष
मुस्तफा शेख
  • मुंबई ,
  • 20 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

एक्ट्रेस पायल घोष ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उनके आरोपों को बेबुनियाद ठहराते हुए अनुराग कश्यप ने भी जवाब दिया है. अब पायल ने इस मामले की पूरी आपबीती सुनाई है. उन्होंने बताया कि अनुराग ने उन्हें लाइब्रेरी में ले जाकर आपत्त‍िजनक वीड‍ियोज दिखाए थे.  

पायल ने आजतक से बातचीत में बताया कि अनुराग कश्यप उन्हें लाइब्रेरी में ले गए थे जहां उन्हें कुछ आपत्त‍िजनक वीड‍ियोज दिखाए थे. उन्होंने बताया कि #MeToo मूवमेंट के दौरान भी उन्होंने ट्वीट कर अपनी आपबीती बताई थी. हालांकि पायल ने ये ट्व‍ीट्स बाद में डिलीट कर दिए. एक्ट्रेस का कहना है कि वे अभी अपने पर‍िवार की ओर से सपोर्ट की उम्मीद कर रही हैं. इसके बाद ही वे एजेंसी से संपर्क करेंगी. उन्होंने कहा कि अगर अनुराग माफी मांग लेते तो वे उन्हें माफ कर देतीं. पायल ने इंडस्ट्री की ओर से भी सहयोग की उम्मीद जताई है.  

Advertisement

पायल ने ट्वीट कर पीएम मोदी से मांगी थी मदद

गौरतलब है कि पायल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर लिखा था- 'अनुराग कश्यप ने बेहद बुरी तरीके से खुद को मुझ पर फोर्स किया. नरेंद्र मोदी जी प्लीज एक्शन लीजिए और देश को देखने दीजिए कि इस क्रिएटिव इंसान के पीछे के राक्षस को. मुझे पता है कि ये मुझे नुकसान पहुंचा सकता है. मेरी सुरक्षा खतरे में है. प्लीज मदद कीजिए.' उनके इस ट्वीट के बाद हर तरफ इसकी चर्चा होनी शुरू हो गई है.

अनुराग ने दिया ये जवाब

वहीं पायल के आरोपों के जवाब में अनुराग ने लिखा- "क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में. चलो कोई नहीं. मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया. थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम. बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं. मैडम दो शादियां की हैं, अगर वो जुर्म है तो मंजूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी कबूलता हूं."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement