Advertisement

पायल घोष ने पीएम मोदी-ममता बनर्जी पर खड़े क‍िए सवाल, कहा- 'क्या मुझे न्याय मिलेगा?'

पायल ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे. इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी. अब एक बार फिर उन्होंने ट्वीट कर इस मुद्दे को तूल दी है.

पायल घोष पायल घोष
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली,
  • 27 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

एक्ट्रेस पायल घोष द्वारा डायरेक्टर अनुराग कश्यप के ऊपर लगाए गए आरोप इस वक्त चर्चा में हैं. पायल ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे. इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी. अब एक बार फिर उन्होंने ट्वीट कर इस मुद्दे को तूल दी है.
 
एक्ट्रेस ने पीएम मोदी, अमित शाह और पीएमओ इंड‍िया को टैग करते हुए ट्वीट किया- 'मैंने एक अपराधी के ख‍िलाफ मामला दर्ज किया है जो दूसरे लोग भी यही धारणा रखते हैं और मुझे ही लपेटे में लिया जा रहा है, मुझसे ही सवाल किए जा रहे हैं. जबकि आरोपी घर पर बैठकर आराम कर रहा है. क्या मुझे न्याय मिलेगा'. उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए भी सवाल खड़े किए हैं. वे लिखती हैं- 'मैं कोलकाता के एक सबसे प्रतिष्ठ‍ित कॉलेज की स्टूडेंट रही हूं और मेरे पास कोई सपोर्ट नहीं है जो कोलकाता में रहते हों जिसके पीछे कोई ड्रग पेडलर या सुसाइड के लिए उकसाने वाला छ‍िपा हो. तो फिर ये फर्क क्यों? @mamtaofficial प्लीज जवाब दें मैडम'. 

Advertisement

बता दें कि पायल ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत को मर्डर बताते हुए भी एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा- 'सुशांत का मर्डर हुआ है और कल को अगर उनकी भी अचानक मौत हो जाती है तो यह प्लान्ड मर्डर होगा.' हालांकि उन्होंने इस ट्वीट को तुरंत डिलीट भी कर दिया. 

मालूम हो कि पायल घोष ने अनुराग कश्यप के ख‍िलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अनुराग ने उनके साथ गलत बर्ताव किया है. वहीं अनुराग ने भी पायल के इन आरोपों को बेबुनियाद ठहराया है. पायल, अनुराग के ख‍िलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाने गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement