Advertisement

पायल रोहतगी का कंगना पर आरोप कहा, सलमान से मिलने के बाद बदल दिया विनर!

लॉकअप शो की सेकेंड विनर रहीं पायल रोहतगी अब कंगना के फैसले से खासी नाराज नजर आ रही हैं. पायल ने कंगना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कहीं न कहीं क्वीन ने सलमान खान के इंफ्लूएंस में आकर मुनव्वर को विनर बना दिया है.

payal rohtagi payal rohtagi
नेहा वर्मा
  • मुंबई ,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST
  • पायल का आरोप लॉकअप शो को मिनी बिग बॉस बना दिया
  • बताया क्यों किया कंगना को अनफॉलो

कंगना का शो लॉकअप समाप्त हो गया है. लेकिन पिछले कुछ समय से पायल रोहतगी और कंगना के बीच टशन साफ नजर आ रहा है. कंगना के फैसले से नाराज होकर पायल ने उन्हें सोशल मीडिया से भी अनफॉलो कर दिया है. 

आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान पायल इस पर सफाई देते हुए कहती हैं, गेम शो में विनर की घोषणा वोटिंग पर नहीं बल्कि कंगना के वर्डिक्ट पर डिक्लेयर था. कंगना ने तीन महीने तक चिल्ला-चिल्ला कर शो के कॉन्सेप्ट के बारे में कहा है कि ये घर-घर की कहानी नहीं है. इसे भाई (सलमान खान) के शो बिग बॉस से कंपेयर मत करो. फिर वे मुझे Badass कहती रहीं जो कि शो का थीम भी था.आपने बाद में Badass के मायने बदल दिए, आपको अब Badass इंसान ओछा लगने लगा. ये तो आप अपने शो के साथ ही धोखा कर रही हैं. 

Advertisement

Exclusive: Cannes पहुंचकर बोले Nawazuddin Siddiqui, ये मेरे लिए मक्का, यहां बॉक्स ऑफिस नहीं सिर्फ सिनेमा की बात होती है

शैलेष लोढ़ा छोड़ रहे हैं तारक मेहता शो? प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिया जवाब

लॉकअप शो को मिनी बिग बॉस बना दिया

इतना ही नहीं पायल ने कंगना पर यहां तक भी आरोप लगाया है कि सलमान के कहने पर उन्होंने कहीं न कहीं विनर को बदला है. पायल कहती हैं, आप फिनाले के एक हफ्ते पहले भाई के घर ईद पर जाती हैं और उनसे मीटिंग कर विनर बदल देती हैं. मुझे लगता है कि वो खुद अपने ही कॉन्सेप्ट से पीछे हट गईं और अंत में लॉकअप शो को मिनी बिग बॉस बनाकर रख दिया. हालांकि विनर अनाउंसमेंट के दौरान मैंने कुछ नहीं कहा था. उनका शो है, वो चाहें जिसे विनर बना दें. मुझे गुस्सा तब आया, जब शो खत्म होने के दस दिन बाद घटिया पीआर एक्टिविटी कर आप मुझे नीचा दिखाने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement

पायल आगे कहती हैं, पीआर एक्टिविटी के तहत आप ऐसे सेलिब्रिटी से सवाल पूछ रहे हो, जिन्होंने लॉकअप देखा ही नहीं और वो सेलिब्रिटी मुनव्वर की तारीफ कर रहे हैं और मेरे बारे में कह रहे हैं कि मुझे जानते तक नहीं. ये कैसे संभव है. मैं लॉकअप के आखिर तक रही, तो मुझे कैसे नहीं जानेंगे. ये तो साफ नजर आ रहा है कि ये आपकी सोची समझी पीआर एक्टिविटी है. भला मैं ये सब देखकर कैसे चुप रहूं. जाहिर सी बात है फिर तो मैं बोलूंगी ही और आपके फैसले पर सवाल उठाने का भी पूरा हक है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement