
2021 में जब नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'हसीन दिलरुबा' आई थी, तब दर्शकों की एक्साइटमेंट देखने लायक थी. फिल्म में प्रेम कहानी के साथ-साथ मिस्ट्री भी थी, जिसे काफी पसंद किया गया था. अब फिर से हसीन दिलरुबा' पर्दे पर छाने के लिए तैयार है और इस बार प्यार का खेल थोड़ा और टेढ़ा होने वाला है. फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
फिर आई हसीन दिलरुबा, लाई नए ट्विस्ट
तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 'हसीन दिलरुबा' में एक्ट्रेस के रानी को अपने पति ऋषभ सक्सेना उर्फ रिशु (विक्रांत मैसी) और उसके कजिन नील (हर्षवर्धन राणे) के साथ रिश्ते में देखा गया था. सीधा-सादा रिशु अपनी पत्नी की हरकतों और अफेयर को देखने के बाद हैवान में बदल गया था. लेकिन उसके बाद जो हुआ वो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था. रिशु और रानी ने मिलकर षड्यंत्र रचा और नील को अपने रास्ते से हटा दिया था. लेकिन इसकी बड़ी कीमत दोनों को अपनी जुदाई और बहुत बड़े झूठ से चुकानी पड़ी.
'फिर आई हसीन दिलरुबा' की कहानी उसी मोड़ से शुरू होगी, जहां पिछली फिल्म खत्म हुई थी. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत इंस्पेक्टर किशोर के रानी से पूछताछ करने से होती है. रानी से पूछताछ की जा रही है कि उसका पति रिशु आखिर कहां है. अपने इश्क में बहुत कुछ कर गुजरने के बाद रानी और रिशु चुप-छुपकर मिल रहे हैं. रानी अभी भी अपनी किताब से रिश्तों की सीख ले रही है तो वहीं रिशु को डर है कि कहीं उनके बीच कोई तीसरा न आ जाए.
इसी के बाद दोनों के बीच आए तीसरा शख्स अभिमन्यु (सनी कौशल) को दिखाया जाता है. अभिमन्यु भला आदमी है, लेकिन रानी 'बदचलन' है. अब तीन लोग एक शादी और झूठ में फंस जाएं तो फिर कुछ अच्छा होने से पहले बुरा तो होना ही है. रानी, रिशु और अभिमन्यु की इस कहानी में सस्पेंस के साथ-साथ प्यार और जलन भी है. यहां रानी दोनों को उनके 'चलन या चाल से नहीं बल्कि हाल से परखने' की कोशिश कर रही है, तो वहीं रिशु और अभिमन्यु अपनी अलग खिचड़ी पका रहे हैं.
पहली फिल्म की तरह इस बार भी रानी अपने ही जाल और रंगरलियों के चक्कर में फंसती नजर आने वाली है. ट्रेलर के एक सीन में वो अपनी जान बचाकर पुलिस स्टेशन में जाती दिखती है और कहती है कि उसका पति उसे मारने की कोशिश कर रहा है. इस सबके बीच नील के चाचा (जिमी शेरगिल) भी रानी से सवाल-जवाब करने आ गए हैं. दो आशिक, एक चाचा जी और पुलिस अफसर के बीच, चारों ओर से घिरी रानी खुद को कैसे बचाएगी, यही फिल्म में देखने वाली बात है.
फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को डायरेक्टर जयप्रद देसाई ने बनाया है. इसकी कहानी को कनिका ढिल्लों ने लिखा है. तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी, सनी कौशल, जिमी शेरगिल और आदित्य श्रीवास्तव स्टारर ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त को स्ट्रीम होगी.