Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने अजय देवगन के बेटे युग की तारीफ में कहा ये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अजय देवगन को शुक्रिया अदा किया. उन्होंने उनके बेटे युग की तारीफ भी की क्योंकि उसने साफ पर्यावरण की दिशा में बेहतरीन काम किया.

पीएम मोदी और अजय देवगन पीएम मोदी और अजय देवगन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

गुरुवार को पूरे देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूम-धाम से मनाया था. हर किसी ने उन्हें उस खास दिन पर शुभकामनाएं दी थीं. फिल्मी जगत ने भी आगे आकर पीएम को उनके जन्मदिन पर बधाई दी थी. इसी कड़ी में एक्टर अजय देवगन ने भी पीएम के लिए खास पोस्ट लिखी थी. अब खुद पीएम मोदी ने अजय देवगन की उस पोस्ट पर रिएक्ट किया है. उन्होंने अजय के बेटे युग के लिए भी खास मैसेज लिखा है.

Advertisement

पीएम मोदी ने की अजय देवगन के बेटे की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अजय देवगन को शुक्रिया अदा किया. उन्होंने उनके बेटे युग की तारीफ भी की क्योंकि उसने साफ पर्यावरण की दिशा में बेहतरीन काम किया. वे ट्वीट कर लिखते हैं- आपकी बधाई के लिए शुक्रिया अजय. मुझे ये देख काफी खुशी हुई कि आपने बेटे युग को प्रकृति में इतनी दिलचस्पी है. उन्होंने अपने जन्मदिन को भी प्रकृति को समर्पित कर दिया. इस उम्र में ऐसी जागरूकता सराहनीय है. मालूम हो कि कुछ दिन पहले अजय देवगन ने अपने बेटे युग का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. एक्टर ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर दिखाया था कि उनके बेटे ने बर्थडे पर पौधारोपण किया था.

वैसे देश के पीएम का इस अंदाज में किसी की तारीफ करना अपने आप में बड़ी बात है. वैसे इससे पहले भी कई मौकों पर प्रधानमंत्री ने ऐसे ही ट्वीट कर सभी को हैरान किया है. वे हमेशा खुद को जनता से जोड़े रखने की कोशिश करते हैं. मालूम हो कि पीएम को उनके जन्मदिन पर करण जौहर, कंगना रनौत, आमिर खान, शाहरुख खान जैसे कई सेलेब्स ने विश किया था. सभी ने सोशल मीडिया पर पीएम की लंबी उम्र की कामना की थी. ऐसे में पीएम ने भी कई लोगों को निजी रूप से शुक्रिया अदा कर उनके दिन को खास बनाने की कोशिश की.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement