Advertisement

Vikram Vedha से आगे Ponniyin Selvan-1 की एडवांस बुकिंग, सुबह 4 बजे के शो भी हाउसफुल

मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' का पहला पार्ट इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर और गाने बहुत पसंद किए जा रहे हैं और इसका क्रेज एडवांस बुकिंग में जबरदस्त दिख रहा है. बॉक्स ऑफिस पर इसका क्लैश ऋतिक-सैफ की 'विक्रम वेधा' से है. लेकिन दोनों की एडवांस बुकिंग में बहुत बड़ा अंतर है.

'विक्रम वेधा' बनाम 'पोन्नियिन सेल्वन' 'विक्रम वेधा' बनाम 'पोन्नियिन सेल्वन'
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

30 सितंबर को सिनेमा फैन्स के लिए बहुत मजेदार दिन होने वाला है. जहां एक तरफ ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' इस दिन थिएटर्स में रिलीज होगी, वहीं मणि रत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' (PS-1) भी थिएटर्स में माहौल जमाने के लिए तैयार है. दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शनिवार शाम से शुरू हुई और जनता ने दोनों फिल्मों के लिए टिकट बुक करने शुरू कर दिए हैं.

Advertisement

फैन्स में क्रेज तो दोनों ही फिल्मों का देखने को मिल रहा है, लेकिन 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' की एडवांस बुकिंग जिस तूफानी स्पीड से हो रही है, वो अद्भुत से कम नहीं है. और ये हाल तब है, जब फिल्म की बुकिंग अभी तक बहुत लिमिटेड तरीके से शुरू हुई है. सोमवार सुबह तक दिल्ली जैसे बड़े सेंटर में 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' की एडवांस बुकिंग ओपन नहीं हुई है. लेकिन साउथ में फिल्म के शोज धुआंधार स्पीड से बुक हो रहे हैं. 

मॉर्निंग शोज हुए हाउसफुल
विक्रम, ऐश्वर्या, कार्थी, जयम रवि और ढेर सारे बड़े एक्टर्स का नाम 'पोन्नियिन सेल्वन' की कास्ट में है. चोल साम्राज्य पर आधारित, मणि रत्नम की ये पैन इंडिया फिल्म कितनी ग्रैंड है ये ट्रेलर देखकर ही समझ आने लगा था. तमिल में बनी 'पोन्नियिन सेल्वन' हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी.

Advertisement

शनिवार को फिल्म की लिमिटेड एडवांस बुकिंग शुरू हुई और पहले साउथ के थिएटर्स में बुकिंग ओपन हुई. लेकिन कुछ ही मिनटों के अंदर थिएटर्स हाउसफुल होने लगे. 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' की एडवांस बुकिंग इस तूफानी स्पीड से बढ़ी कि थिएटर्स को मॉर्निंग शोज खोलने पड़े. अभी हालत ये है कि चेन्नई में तो फिल्म के सुबह साढ़े 4 बजे के शोज भी हाउसफुल हो चुके हैं. 

डेढ़ लाख से ज्यादा टिकट बिके
'पोन्नियिन सेल्वन- 1' के लिए सोमवार सुबह तक 1 लाख 75 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. इस शानदार बुकिंग का फायदा ये है कि फिल्म ने सिर्फ तमिल के एडवांस से ही 3 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' का कुल एडवांस बुकिंग ग्रॉस 3.15 करोड़ रुपये है. फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए लिमिटेड जगह ही बुकिंग खुली हैं. जहां मुंबई और अहमदाबाद जैसे शहरों में 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' (हिंदी) के शोज एडवांस बुकिंग के लिए खुले हैं, वहीं दिल्ली में बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है. 

विक्रम वेधा की एडवांस बुकिंग 
जहां 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' पैन इंडिया रिलीज है, वहीं 'विक्रम वेधा' सिर्फ हिंदी में रिलीज हो रही है. ऐसे में एक चीज तो साफ देखने को मिल सकती है कि उत्तर भारत में 'विक्रम वेधा' को ज्यादा स्क्रीन्स मिलें और 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' को दक्षिण भारत में. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान जैसे दमदार एक्टर्स का साथ आना तो फैन्स को थिएटर्स में खींचेगा ही, साथ ही फिल्म का ट्रेलर भी खूब पसंद किया गया है और इसे लेकर जनता में माहौल भी बन रहा है.

Advertisement

सोमवार सुबह तक 'विक्रम वेधा' की एडवांस बुकिंग में बिके टिकट 17 हजार के करीब हैं. इस बुकिंग से 'विक्रम वेधा' का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन करीब 45 लाख बताया जा रहा है. 2022 में बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बनी चुकी 'ब्रह्मास्त्र' के पहले दिन के लिए ऑलमोस्ट 6 लाख टिकट एडवांस में बिक चुके थे. रणबीर कपूर की फिल्म का एडवांस बुकिंग से ग्रॉस कलेक्शन 17.71 करोड़ रुपये था. जबकि कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' के लिए एडवांस ग्रॉस कलेक्शन 6.55 करोड़ था.

'विक्रम वेधा' के लिए 'ब्रह्मास्त्र' की एडवांस बुकिंग तक पहुंच पाना तो थोड़ा मुश्किल है. लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि 'भूल भुलैया 2' के मुकाबले इसकी एडवांस बुकिंग कहां तक जाती है.

बहुत अलग हैं दोनों फिल्में
'विक्रम वेधा' जहां एक टिपिकल बॉलीवुड मसाला एंटरटेनर लग रही है, वहीं 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' इतिहास पर बनी ग्रैंड, एपिक कहानी है. 'पोन्नियिन सेल्वन' का बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है और ये तमिल सिनेमा का बहुत महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. जहां ऋतिक की फिल्म प्रॉपर बॉलीवुड फिल्म है, वहीं PS-1 पैन इंडिया रिलीज है. लेकिन दोनों ही फिल्में अपनी-अपनी जगह बड़ी हैं और थिएटर्स में एक दूसरे के शोज कम करवाने का दम रखती हैं. 

फिलहाल फिल्म बिजनेस के एक्सपर्ट्स इंतजार कर रहे हैं कि 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' की हिंदी एडवांस बुकिंग पूरी तरह कब खुलेगी. इसकी एडवांस बुकिंग से तय हो जाएगा कि उत्तर भारत में 'विक्रम वेधा' को थिएटर्स में कड़ी टक्कर मिलेगी या नहीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement