Advertisement

Ponniyin Selvan Teaser: 500 करोड़ के बजट में बनी पोन्नियिन सेलवन का टीजर OUT, फैंस बोले- अब रचेगा इत‍िहास

इसमें साउथ स्टार विक्रम, तृषा, जयम रवि संग ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आएंगी. फिल्म से रिलीज हुए पोस्टर्स को देखकर ही फैंस बेहद खुश हो गए थे, और ऐसे में अब जब टीजर सामने आ गया है तो फैंस का उत्साह देखने लायक है. ये फिल्म एकदम जबरदस्त होने वाली है और इस टीजर से ये बात साफ है.

ऐश्वर्या राय बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' (Ponniyin Selvan) उर्फ 'पीएस 1' (PS 1) को देखने का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. इस फिल्म के चर्चे लंबे समय से हो रहे है, हालांकि इसको लेकर डिटेल्स कुछ समय पहले ही आनी शुरू हुई हैं. अब पोन्नियिन सेलवन का टीजर भी रिलीज हो गया है. इसकी कहानी चोल साम्राज्य से जुड़ी है और टीजर से साफ है कि ये फिल्म जबरदस्त होने वाली है.

Advertisement

जबरदस्त है पोन्नियिन सेलवन का टीजर

बतौर डायरेक्टर मणि रत्नम चार सालों के बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उन्होंने पिछली बार 2018 में आई फिल्म Chekka Chivantha Vaanam को बनाया था. इसके बाद अब वह फिल्म पोन्नियिन सेलवन के साथ जल्द आ रहे हैं. इस फिल्म में चोल साम्राज्य में चलने वाले संघर्ष को दिखाया जाने वाला है. माना जा रहा है कि यह भारत में पीरियड फिल्म्स में से सबसे महान होगी.

'पोन्नियिन सेलवन' का टीजर एकदम आलीशान है. टीजर में आप विक्रम, किच्चा सुदीप और जयम रवि को देख सकते हैं. इस टीजर में बड़े-बड़े जहाज, हाथी-घोड़े और महलों को देखा जा सकता है. इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और तृषा को बेहद खूबसूरत लुक्स में भी आप देख सकते हैं. ये फिल्म एकदम जबरदस्त होने वाली है और इस टीजर से ये बात साफ है. 

Advertisement

इसमें साउथ स्टार विक्रम, तृषा, जयम रवि संग ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आएंगी. फिल्म से रिलीज हुए पोस्टर्स को देखकर ही फैंस बेहद खुश हो गए थे, और ऐसे में अब जब टीजर सामने आ गया है तो फैंस का उत्साह देखने लायक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोन्नियिन सेलवन भारत की सबसे बड़े बजट की फिल्म है. इसका कुल बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, इस फिल्म के ऑडियो राइट्स 24 करोड़ रुपये में टिप्स को बेचे गए हैं.

फिल्म पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) की कहानी 10वीं सदी के चोल राजवंश पर आधारित है. इसमें कावेरी नदी के बेटे पोन्नियिन सेलवन के भारतीय इतिहास के सबसे महान शासक राजराजा चोल बनने से पहले की कहानी को दिखाया जाने वाला है. फिल्म को म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है. ये सिनेमघरों में 30 सितम्बर 2022 को रिलीज होने वाली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement