Advertisement

जब मानेक ने पूजा बेदी को किया था प्रपोज, ऐसा था बच्चों का रिएक्शन, एक्ट्रेस ने बताया

पूजा बेदी अपने बच्चों संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं. इनकी बेटी हैं, अलाया फर्नीचरवाला और एक बेटा ओमार. हाल ही में एक इंटरव्यू में पूजा बेदी ने अपनी लव लाइफ और डिवोर्स को लेकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब मानेक कॉन्ट्रैक्टर ने उन्हें प्रपोज किया था तो बच्चों का कैसा रिएक्शन था. बता दें कि पूजा बेदी की पर्सनल लाइफ थोड़ी कॉन्ट्रोवर्शियल रही है.

पूजा बेदी पूजा बेदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

एक्ट्रेस पूजा बेदी अपने बच्चों संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं. इनकी बेटी हैं, अलाया फर्नीचरवाला और एक बेटा ओमार. हाल ही में एक इंटरव्यू में पूजा बेदी ने अपनी लव लाइफ और डिवोर्स को लेकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब मानेक कॉन्ट्रैक्टर ने उन्हें प्रपोज किया था तो बच्चों का कैसा रिएक्शन था. बता दें कि पूजा बेदी की पर्सनल लाइफ थोड़ी कॉन्ट्रोवर्शियल रही है. फरहान फर्नीचरवाला से तलाक लेने के बाद पूजा बेदी कुछ रिलेशनशिप्स में रहीं. उनके बच्चे अभी भी उनके एक्स पार्टनर्स संग क्लोज हैं. आपस में अच्छी जान-पहचान रखते हैं. 

Advertisement

अलाया ने कही थी पूजा बेदी से यह बात
पूजा कहती हैं कि ओमार और अलाया अभी भी मेरे कई एक्स पार्टनर्स के करीब हैं. वे मिलते हैं और मैसेज पर भी उनकी बातें होती हैं. पीपिंग मून संग बातचीत में पूजा बेदी ने कहा कि जब मेरे एक्स हसबैंड ने तलाक के बाद दूसरी शादी की और बेबी हुआ तो अलाया चाहती थी कि मैं भी लाइफ में सेटल हो जाऊं. मुझे आज भी याद है, जब उन्होंने दूसरी शादी की और बेबी हुआ तो एक दिन अलाया मेरे पास आई और कहा कि मम्मा, पापा को देखो. उन्हें कितनी खूबसूरत जीवनसाथी मिली है. अब उनके बेबी भी हो गया है, आपको भी सेटल होना चाहिए. इसके साथ ही उसने कहा कि हमें मानेक कॉन्ट्रैक्टर पसंद हैं. 

मानेक ने पूजा को किया था हॉट एयर बलून में प्रपोज
पूजा बेदी ने मानेक द्वारा प्रपोज किए जाने पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि मुझे मानेक ने हॉट एयर बलून पर प्रपोज किया. मैं घर गई और बच्चों को रिंग दिखाई. मैंने कहा कि बच्चों देखो, तुम्हारे मानेक अंकल ने मुझे प्रपोज किया है. जैसे ही मैंने उन्हें यह बात बताई, दोनों खुशी से उछल पड़े. बोले कि वाह, यह फीलिंग सबसे बेस्ट है, हम आपके लिए बहुत खुश हैं.

Advertisement

48 साल की पूजा बेदी ने की बॉयफ्रेंड से सगाई, दूसरी बार होगी शादी

बता दें कि अलाया फर्नीचरवाला बॉलीवुड इंडस्ट्री की उभरती एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. इन्होंने सैफ अली खान की फिल्म 'जवानी जानेमन' से डेब्यू किया था. इन्होंने सैफ की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार अदा किया था. सोशल मीडिया पर अलाया काफी एक्टिव हैं और फैन्स को पर्सनल लाइफ के साथ प्रोफेशनल लाइफ अपडेट्स भी देती रहती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement