Advertisement

Aryan Khan को मिली क्लीनचिट, समीर वानखेड़े से पूजा भट्ट ने पूछा- समीर कौन? सॉरी, कहां?

एक समय में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद कुछ लोगों ने समीर वानखेड़े को हीरो की तरह पेश करने की कोशिश की थी. सोशल मीडिया पर उनके तारीफ में कई पोस्ट वायरल हो रहे थे.

पूजा भट्ट, आर्यन खान पूजा भट्ट, आर्यन खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST
  • आर्यन खान को मिली ड्रग्स केस में क्लीनचिट
  • पूजा भट्ट ने साधा समीर पर निशाना
  • किए दो ट्वीट

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को एनसीबी (Narcotics Control Bureau) की चार्जशीट में क्लीन चिट मिल गई है. इसी के साथ एक बार फिर से समीर वानखेड़े का नाम चर्चा में आ गया है. वानखेड़े उस वक्त इस मामले में जांच अधिकारी थे. आर्यन खान समेत पांच अन्य लोगों को ड्रग्स केस में क्लीनचिट मिली है. इन सभी का नाम चार्जशीट में दाखिल नहीं किया गया है. फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई आर्यन खान के ड्रग्स केस में क्लीन आने का जश्न मना रहा है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने भी ट्वीट कर कहा है कि हमेशा सच्चाई की ही जीत होती है. 

Advertisement

पूजा भट्ट ने किया ट्वीट
पूजा भट्ट ने ट्वीट कर समीर वानखेड़े पर निशाना साधा है. पूजा लिखती हैं, "समीर कौन? सॉरी, कहां? अह्ह, शायद वह कहीं सही बनने और पब्लिक के सामने सही शर्मीले ऑफिसर बनने में व्यस्त हैं. कितना काम है उनके पास. वही तो हैं, जिन्होंने गंदगी को साफ करने का ठेका लिया हुआ है. एक वही तो हैं जो दुनिया को बुराई और भ्रष्ट लोगों से बचा सकते हैं. इनके साथ सेल्फी लेने की इजाजत नहीं है, केवल इस समय को छोड़कर. सच्चाई की जीत हुई है भई."

पूजा भट्ट ने एक और ट्वीट कर लिखा, "मुश्किल समय हमेशा के लिए नहीं रहता है, मुश्किल लोग रहते हैं. हर चोट का समाधान समय के साथ हो जाता है और समय हर हील को जख्मी भी कर देता है." बता दें कि एक समय में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद कुछ लोगों ने समीर वानखेड़े को हीरो की तरह पेश करने की कोशिश की थी. सोशल मीडिया पर उनके तारीफ में कई पोस्ट वायरल हो रहे थे. उन्हें बॉलीवुड एक्टर के बेटे के साथ सख्ती से पेश आने के लिए कुछ लोग तारीफ कर रहे थे. उनके पुराने किस्से भी सामने आने लगे थे, जब उन्होंने स्टार्स के साथ एयरपोर्ट पर जांच के दौरान सख्ती की थी.  

Advertisement

Pooja Bhatt को पसंद आई बहन Alia Bhatt की गंगूबाई? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

फिर कुछ दिनों बाद आर्यन खान को जमानत मिल गई और समीर वानखेड़े के खिलाफ एक के बाद एक नए आरोप सामने आने लगे. इसी कड़ी में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने के आरोप भी उनपर लगे. इसकी जांच अभी चल रही है. आरोप है कि वानखेड़े ने नौकरी पाने के लिए खुद को SC बताया था. उन्होंने आरक्षण पाने के लिए फर्जी कागज दिखाए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement