
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े आजकल सलमान खान संग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. कुछ दिनों पहले पूजा हेगड़े ने अपने फैन्स को अपडेट दिया था कि उनके पैर में चोट आ गई है. या यूं कहिए कि लिगामेंट अपनी जगह से हट गया है, जिसकी वजह से वह ठीक तरह से चल नहीं पा रही हैं. चोट लगने के बावजूद पूजा हेगड़े ने काम से ब्रेक नहीं लिया है. वह सेट पर वापस लौट चुकी हैं. इंस्टाग्राम पोस्ट पर पूजा हेगड़े ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी वैनिटी वैन में तैयार होती दिख रही हैं. इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'शो चलते रहना चाहिए...'.
सेट पर की पूजा ने वापसी
एक्ट्रेस पूजा हेगड़े आजकल बॉलीवुड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग कर रही हैं. एक सीन शूट करते हुए एक्ट्रेस का लिगामेंट टीयर हुआ था. पैर में पट्टी बांधे हुए एक्ट्रेस ने फोटो शेयर की थी. साथ ही फैंस को बताया था कि उनके पैर में चोट आ गई है. कुछ दिनों पहले पूजा हेगड़े ने अपना 32वां जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया था. सलमान खान और वेंकाटेश दग्गुबाती भी पूजा हेगड़े की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे.
बात करें पूजा हेगड़े के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही एक्ट्रेस लीडिंग लेडी बन महेश बाबू की फिल्म 'एसएसएमबी28' में दिखेंगी. इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास संभालेंगे. दूसरी बार होगा, जब पूजा हेगड़े और महेश बाबू किसी प्रोजेक्ट में साथ दिखेंगे. इससे पहले दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को फिल्म 'महारश्री' में देखा गया था. यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी.
इसके अलावा पूजा हेगड़े के पास एक और फिल्म है, जिसका अभी तक टाइटल तय नहीं हुआ है. हालांकि, जाने-माने म्यूजिक कंपोजर एस थमन इसमें म्यूजिक देने वाले हैं. वहीं, नवीन नूली इसकी एडिटिंग संभालेंगे. पीएस विनोद फिल्म का सिनेमेटॉग्राफी देखेंगे. हरिका और हसीन क्रिएशन्स के तहत एस राधा कृष्णनन इसका प्रोडक्शन का काम देखेंगे. मेकर्स ने फिल्म के पहले शिड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है. पूजा हेगड़े के पास विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'जन गण मन' भी है. इसके निर्देशन पुरी जगन्नाद संभालेंगे. हालांकि, फिल्म की शूटिंग अबतक शुरू नहीं हुई है.