Advertisement

बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसने BCCI को लिखी थी 'न्यूड' होने के लिए चिट्ठी!

आज से 10 साल पहले पूनम ने ऐसा कुछ कर दिया था कि वे सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर गईं और उनकी जिंदगी में बड़ा भूचाल भी आया.

पूनम पांडे पूनम पांडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

एक्ट्रेस पूनम पांडे की जिंदगी में विवाद नहीं रहे हैं, बल्कि उनकी पूरी जिंदगी ही विवादित रही है. पूनम पांडे का नाम जैसे ही सामने आता है, उनसे जुड़े विवाद भी आंखों के सामने आने शुरू हो जाते हैं. उनके लेटेस्ट विवाद तो सभी के मन में ताजा हैं. फिर चाहे वो उनकी सैम बॉम्बे संग शादी हो या फिर उनकी कोई बोल्ड फोटो. लेकिन आज से 10 साल पहले पूनम ने ऐसा कुछ कर दिया था कि वे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गईं और उनकी जिंदगी में बड़ा भूचाल भी आया.

Advertisement

पूनम पांडे ने BCCI को लिखी थी चिट्ठी

ये वक्त था 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप का जब भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन दिखा रही थी. अब उस समय धोनी के धुरंधर तो बेहतरीन गेम खेल ही रहे थे, लेकिन सुर्खियां बटोर रही थीं पूनम पांडे. दरअसल जब भारतीय टीम ने लगातार कई मैच जीत लिए थे, उस समय पूनम ने ऐलान कर दिया था कि वे पूरी तरह न्यूड हो जाएंगी अगर टीम ने विश्व कप अपने नाम कर लिया. बात यहीं तक नहीं रही. पूनम ने BCCI को इस सिलसिले में एक चिट्ठी भी लिख डाली.

2016 में कौन सा वादा निभाया?

उम्मीद के मुताबिक बीसीसीआई ने उन्हें कभी भी इसकी इजाजत नहीं दी और पूनम पांडे एक बड़े विवाद से बच गईं. लेकिन एक्ट्रेस ने साल 2016 में अपना वादा जरूर निभा दिया था. जब इंडियन क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की थी, उस समय एक्ट्रेस ने अपनी सेमी न्यूड फोटो शेयर की थी. उनकी वो फोटो लंबे समय तक ट्रेंड भी कर गई और उस पर काफी बवाल भी हुआ.

Advertisement

जब गूगल ने लिया एक्शन

वैसे पूनम ने सिर्फ अपनी फोटोज से ही बवाल नहीं खड़ा किया है. एक समय ऐसा भी था जब एक्ट्रेस ने अपनी खुद की एक ऐप लॉन्च कर दी थी. एक्ट्रेस ने उस ऐप का नाम पांडेय ऐप रखा था. लेकिन विवादित कंटेंट की वजह से प्ले स्टोर ने तुरंत उस ऐप को ही ब्लॉक कर दिया. ये अलग बात रही कि एक्ट्रेस ने अपनी वेबसाइट के जरिए लोगों को उस ऐप का इस्तेमाल करने दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement