Advertisement

Poonam pandey की न्यूकमर्स को सलाह, मेरी गलती न दोहराएं, 15 मिनट फेम से कुछ नहीं मिलता

अपने बोल्ड तस्वीरें और स्टेटमेंट की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वालीं पूनम पांडे बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रहे न्यूकमर्स को यह सुझाव देना चाहती हैं कि करियर के शुरूआत में उन्होंने जो गलतियां की हैं, उसे न दोहराएं और मेहनत व लगन से अपनी मंजिल तक पहुंचने की कोशिश करें.

पूनम पांडे पूनम पांडे
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • न्यूकमर्स को पूनम की यह नसीहत
  • कहा, मेरी गलती न दोहराएं

पूनम पांडे अब चाहती हैं कि वे अपने पर्सनल कारणों की वजह से कम और काम की वजह से ज्यादा पहचानी जाएं. पूनम के अनुसार उन्हें इंडस्ट्री में आने वाले सालों में भी काम करना है. इसलिए अब उन्हें अपनी एक्टिंग पर फोकस करना है. 

आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान पूनम ने बताया, वर्कफ्रंट पर बहुत सी इंट्रेस्टिंग चीजें चल रही हैं. मैं वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो पर काम कर रही हूं. रोजाना सुबह उठ जाती हूं. सुबह से काम पर लग जाती हूं. मैं आठ से दस डायरेक्टर को कॉल कर प्रोजेक्ट्स डिसकस करती हूं. मैं तो कई बार खुद को अक्षय कुमार महसूस करती हूं. मैं आगे चलकर लेडी अक्षय कुमार बनना चाहती हूं.

Advertisement

प्राइवेट फोटो लीक होने से नाराज ठग सुकेश, बताया क्यों जैकलीन को दिए महंगे ग‍िफ्ट

अब एक्टिंग ओरिएंटेड काम करना है 
मैं अब जितने प्रोजेक्ट्स के स्क्रिप्ट सुन रही हूं. ये सभी एक्टिंग ओरिएंटेड हैं. मैं जानती हूं कि लोगों ने मेरी बोल्डनेस को पसंद किया है लेकिन इस इंडस्ट्री में 60 साल तक बने रहना है. इसलिए मैं मां, बहन हर तरह के किरदार निभाना चाहती हूं. लोगों के बीच हमेशा ग्लैमरस डॉल की इमेज बनी रही है. हालांकि मुझे इसका रिग्रेट नहीं है. लेकिन अब थोड़ा फोकस चेंज करना चाहती हूं. मैंने जब पहली फिल्म नशा की थी, तो क्रिटिक्स को मेरा काम पसंद आया था. फिर उसी तरह के किरदार ऑफर होने लगे थे. इसकी जिम्मेदार भी मैं खुद को ही मानती हूं. मैं जब आई थी, तो मुझे शिद्दत से काम चाहिए था. लेकिन नोटिस में आने के लिए मैंने बोल्ड स्टेटमेंट दिये थे. हालांकि अब उनको सोचकर रिग्रेट होता है. 

Advertisement

Sonu Sood ही बनेंगे Roadies का नया चेहरा, पंजाब इलेक्शन के बाद शूटिंग के लिए होंगे रवाना

आउटसाइडर्स को सलाह, मेरी गलती न दोहराएं 
मैंने जो अपने करियर की शुरुआत में गलतियां की हैं, मैं आउटसाइडर्स को कहूंगी कि वे उन्हें न दोहराएं. मुझसे कहा जाता था कि आपको अलग दिखने के लिए बोल्ड कदम उठाने होंगे, केवल एक्टिंग से बात नहीं बनेगी. उन्हीं का नतीजा है कि मेरी एक्टिंग करियर थोड़ी डाइवर्ट हो गई है. मैं न्यूकमर्स से यही कहूंगी कि ऐसा बिलकुल नहीं है. आपको एक्टिंग आती है, तो आपका फोकस केवल वही होना चाहिए. आपकी मेहनत का फल आपको देर सवेर जरूर मिलेगा. स्टैंडआउट करने के चक्कर में रहेंगे तो 15 मिनट के फेम तक सीमित रह जाएंगे. आज अमिताभ बच्चन या अक्षय कुमार जैसे लोग इतने सालों तक हैं, तो अपने काम की वजह से हैं, न किसी बेवकूफाना कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से. मेरे स्टेटमेंट्स ने जहां मुझे रातोंरात पॉपुलर बनाया, तो इसका निगेटिव असर भी पड़ा है. अब मैंने इससे सबक ले लिया है कि चाहे कुछ भी जाए फिल्टर लगाकर बात करनी है. 


ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement