
पूनम पांडे की मौत से इंडस्ट्री में शोक पसर गया है. एक्ट्रेस के दुनिया से जाने के बाद सोशल मीडिया पर भी हड़बड़ी मच गई है. यूजर्स और फैंस के लिए एक्ट्रेस की मौत की खबर पर यकीन पर पाना मुश्किल हो रहा है. इंडस्ट्री के सितारे भी पूनम के यूं अचानक जाने से हैरान-परेशान हैं. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी पूनम पांडे की मौत पर रिएक्शन देते हुए दुख जताया है.
साल 2022 में पूनम पांडे ने कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉक अप' में शिरकत की थी. इस शो में अपने गेम और झगड़ों से एक्ट्रेस ने सुर्खियों में जगह बनाई थी. इसके साथ-साथ शो पर पूनम पांडे अपने परिवार और टूटी शादी को लेकर इमोशनल भी हुई थीं. पूनम ने शो के एक एपिसोड में बताया था कि कैसे उनकी खराब इमेज के चलते उनके परिवार को समाज से बेदखल कर दिया गया था.
समाज से परिवार हुआ बाहर
उन्होंने एक्टर करणवीर बोहरा से बात करते हुए कहा था, 'मैं आज से 3-4 साल पहले की बात करे रही हूं. मेरे परिवार- मेरी मां, बाप, बहन... हम सभी साथ रह रहे थे. क्योंकि वो मेरी फैमिली थे इसलिए हमें समाज से बेदखल कर दिया गया था. मेरे मां-बाप ने मुझे एक शब्द नहीं कहा क्योंकि तब मैं अपने परिवार को अकेले चला रही थी. क्या मैंने कभी किसी के बारे में कुछ बुरा कहा है? जाओ और जाकर ढूंढने की कोशिश करो ऐसा कोई आर्टिकल. मैं बस अपने कोने में रहती हूं और अपना काम करती हूं.'
इसी एपिसोड में उन्होंने आगे बताया था कि एक बार अस्पताल से वापस घर जाने पर उन्हें घरवालों ने अंदर नहीं घुसने दिया था. उनके परिवार ने ही उन्हें गलत करार कर दिया था. इस पूरे वाकये ने उन्हें तोड़ दिया था. पूनम ने कहा था, 'मैं अस्पताल से वापस आई और मुझे घर में नहीं घुसने दिया गया. सब कहते हैं कि मैं गलत हूं, बुरी हूं. लोग मुझे समझने की कोशिश नहीं करते हैं और मुझे जज करते हैं. कम से कम मुझसे मिलो और मुझे जज करने से पहले मुझे समझने की कोशिश करो.'
रोते हुए पूनम ने कही बड़ी बात
'लॉक अप' के एक और एपिसोड में अंकिता लोखंडे को बतौर गेस्ट देखा गया था. इस दौरान अंकिता ने सच्चे प्यार को लेकर बात की थी. उन्होंने एक स्पेशल वीडियो के जरिए अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारूकी के बीच बढ़नी नजदीकियों को दिखाया था. अंकिता के शो से जाने के बाद पूनम पांडे इमोशनल हो गई थी और उनके आंसू बह गए थे.
अंजलि अरोड़ा ने पूनम पांडे से उनके रोने का कारण पूछा था तब उन्होंने कहा था कि अंकिता लोखंडे की बातों ने उन्हें उनके पति सैम बॉम्बे की याद दिला ली है. पूनम पांडे ने कहा था, 'मैंने बहुत कोशिश की यार चार साल लेकिन नहीं संभलना यार बहुत कोशिश की. मेरी भी शादी टिक गई होती यार. मुझे नहीं लगता कि मैं जिंदगी में कभी कुछ पाऊंगी. अकेली मरूंगी मैं.'
मैगजीन शूट से मां थीं नाराज
2015 में दिए एक इंटरव्यू में पूनम पांडे ने बताया था कि उनके परिवार को उनका फिल्म और मॉडलिंग इंडस्ट्री में आना पसंद नहीं था. उनके पिता उन्हें सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाना चाहते थे. वहीं उनके पहले मैगजीन शूट में पूनम पांडे को बिकिनी पहने देख उनकी मां बेहद गुस्सा हुई थीं. पूनम के मुताबिक, उनकी मां ने कहा था कि जिसने भी उनकी ये तस्वीर खींचीं है उसे वो चप्पल से मारेंगी.
(डिस्क्लेमर: पूनम पांडे जिंदा है. पहले उनकी मौत की खबर आई थी, जो फेक निकली. अब पूनम ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा कि वह जीवित है और उसे सर्वाइकल कैंसर नहीं है)