
मशहूर बिजनेसमैन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. राज कुंद्रा ने मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा अपनी गिरफ्तारी को कोर्ट में चैलेंज किया था. जिसपर अब फैसला आ गया है. कोर्ट ने राज कुंद्रा की याचिका को खारिज कर दिया है.
राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें
बॉम्बे हाईकोर्ट में अपनी याचिका में राज कुंद्रा ने कहा था कि मुंबई पुलिस ने उन्हें CrPC के सेक्शन 41A के तहत समन नहीं किया. बिना समन के ही उनकी गिरफ्तारी की गई.राज कुंद्रा की इस याचिका को अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया है. 19 जुलाई को वियान इंडस्ट्रीज के ऑफिस में छानबीन के बाद पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 41A के तहत मौके पर ही राज को समन जारी किया था. जिसे राज कुंद्रा ने स्वीकार करने से और उस पर साइन करने से मना कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने राज को गिरफ्तार कर लिया था.
Pornography Case: 'नहीं सोचा था स्कैंडल में फंसूंगी, शिल्पा शेट्टी का पति गलत चीजें करवाएगा'
राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी रैकेट केस में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राज कुंद्रा को बेल नहीं मिल पा रही है. फिलहाल राज कुंद्रा न्यायिक हिरासत में हैं. राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगे हैं. पोर्नोग्राफी का ये मामला फरवरी में सामने आया था, जब पीड़िताओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. राज कुंद्रा पर अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें अपने ऐप पर शेयर करने का आरोप है.
शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत को बताया बेवकूफ, बोलीं- शुक्र कर इस स्कैंडल में नहीं फंसी
विवादों में घिरे राज कुंद्रा पर पूनम पांडे, शर्लिन चोपड़ा ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं. राज कुंद्रा को कहीं से भी राहत मिलती नहीं दिख रही है. राज कुंद्रा केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी का भी बयान दर्ज किया है. शिल्पा ने कहा था कि राज के ऐप से उनका कोई लेना देना नहीं है. राज ने पुलिस को कहा है कि वे पोर्न नहीं एरॉटिक मूवीज बनाते हैं.