Advertisement

हीरो से ज्यादा है प्रभास के बॉडी डबल की कमाई, एक महीने में कमाते हैं इतने करोड़

'बाहुबली' एक्टर प्रभास की फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. इसका लेटेस्ट उदाहरण 'सलार' की धुआंधार कमाई है. एक्टर को लगातार मूवीज ऑफर हो रही हैं. इस कारण उनके बॉडी डबल के पास भी काम की कमी नहीं है. जानते हैं कि एक फिल्म से बॉडी डबल की कितनी कमाई होती है.

अपने बॉडी डबल के प्रभास अपने बॉडी डबल के प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

'प्रभास', साउथ सिनेमा का वो स्टार जिनका नाम ही काफी है. आज कल प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2829 एडी' को लेकर चर्चा में हैं. प्रभास की लोकप्रियता को देखते हुए वो मेकर्स की पहली पसंद बने हुए हैं. उन्हें बैक टू बैक एक्शन फिल्म ऑफर की जा रही हैं. एक तरफ जहां प्रभास को धड़ल्ले से मूवीज मिल रही हैं. वहीं दूसरी ओर उनके बॉडी डबल की भी चांदी हो रखी है. मतलब ये है कि एक्शन फिल्मों के लिए प्रभास के बॉडी डबल की डिमांड बढ़ गई है. जानते हैं कि एक फिल्म के लिए एक्टर के बॉडी डबल को कितनी फीस मिलती है. 

Advertisement

डिमांड में प्रभास का बॉडी डबल 
'बाहुबली' एक्टर प्रभास की फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. इसका लेटेस्ट उदाहरण 'सलार' की धुआंधार कमाई है. एक्टर को लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं. इस कारण उनके बॉडी डबल के पास भी काम की कमी नहीं है. 'सलार' के बाद एक्टर की 'कल्कि 2829 एडी' रिलीज को तैयार है. इसके बाद वो निर्देशक मारुति की फिल्म 'राजासाब' और संदीप रेडी वांगा की फिल्म ​'स्प्रिट' में नजर आने वाले हैं. 

प्रभास की ये सभी मूवीज एक्शन बेस्ड हैं. इनमें प्रभास के बॉडी डबल के लिए भी काफी स्कोप है. प्रभास के बॉडी डबल किरण राज हैं. इन्होंने 'बाहुबली' में प्रभास के बॉडी डबल के तौर पर काम किया था. किरण राज पहले भी कई फिल्मों में बॉडी डबल का काम कर चुके थे, लेकिन इन्हें पहचान 'बाहुबली' से मिली थी. किरण की कद काठी हुबहू प्रभास जैसी है. इसलिए अधिकतर मूवीज के लिए इन्हें चुना जाता है. यूं कह लें कि एक्शन मूवीज के प्रभास के बॉडी डबल के तौर किरण पहली पसंद होते हैं.

Advertisement

एक फिल्म से कितनी होती है कमाई
बॉडी डबल के बारे में इतनी सारी बातें लिखी जा रही हैं, तो कमाई के बारे में जान चाहिए. Deccan Chronicle की रिपोर्ट के मुताबिक- बड़ी फिल्म के लिए सेट पर 30 दिनों तक बॉडी डबल जरूरत होती है. कभी-कभी एक महीने से ज्यादा का समय भी लग जाता है. ऐसे में 30 दिनों में वो करीब 9 से 10 करोड़ रुपये कमा लेते हैं. बॉडी डबल एक दिन का 30 लाख रुपये चार्ज करते हैं. बॉडी डबल की ये कमाई किसी आम एक्टर के मुकाबले काफी ज्यादा है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, 'एनिमल' में विलेन का रोल निभाने के लिए बॉबी देओल को 4 करोड़ रुपये फीस मिली थी. वहीं बॉडी डबल एक महीने में लगभग 10 करोड़ रुपये कमा लेते हैं. जानकर हो गए ना शॉक?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement