Advertisement

'बाहुबली' बनने के चक्कर में Prabhas का लिया रिस्क अब बना 'सिरदर्द', वजन घटाना हुआ मुश्किल, कैसे होंगे फिट?

सूत्र के मुताबिक बाहुबली मूवी के बाद प्रभास की बॉडी पर गंभीर असर पड़ा है. अपने रोल के लिए हेवी और मस्कुलर फिजीक बनाने के चक्कर में प्रभास ने खुद को काफी स्ट्रेच किया था. प्रभास ने खुद भी माना था कि वजन घटाना उनके लिए बड़ा टास्क साबित हुआ. जानते हैं प्रभास किस नई मुसीबत का सामना कर रहे हैं.

प्रभास प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST
  • प्रभास की राधे श्याम हुई फ्लॉप
  • बैक टू बैक प्रभास की दो मूवीज फ्लॉप
  • सालार और आदिपुरुष में आएंगे नजर

प्रभास की फिल्म राधे श्याम अगर आपने देखी होगी तो उसमें एक्टर लीन लुक में दिखे. वही प्रभास राधे श्याम फिल्म के प्रमोशन के दौरान काफी हेवी नजर आए. फिल्म और रियलिटी के बीच इतना अंतर देख फैंस शॉक्ड हो गए थे. ऐसा भी माना गया कि CGI टेक्नीक की मदद से मेकर्स ने प्रभास को मूवी में स्लिम दिखाया था. अब सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट में मालूम चला है कि क्यों प्रभास का वजन बढ़ा हुआ है और क्यों वे इसे कम नहीं कर पा रहे.

Advertisement

प्रभास के सामने नई मुसीबत

ग्रेट आंध्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास लंबे वक्त से अपने घुटने की वजह से काफी परेशानी झेल रहे हैं. डॉक्टर्स ने प्रभास को घुटने की सर्जरी कराने की सलाह दी है. जिसके बाद उन्हें 3-4 महीने आराम करना पड़ेगा. घुटने की इसी परेशानी की वजह से प्रभास वर्कआउट नहीं कर पाते. उन्हें कई सारी एक्सरसाइज को स्किप करना पड़ता है. ये भी अहम वजह है कि प्रभास का वजन बढ़ा हुआ है. 

Rashmika Mandana Birthday: पुष्पा की 'श्रीवल्ली' कर चुकी हैं इंगेजमेंट, 25 साल की उम्र में बन गईं 'नेशनल क्रश'
 

'बाहुबली' ने बिगाड़ी प्रभास की हेल्थ!

सूत्र के मुताबिक रिपोर्ट में बताया गया कि बाहुबली मूवी के बाद प्रभास की बॉडी पर गंभीर असर पड़ा है. अपने रोल के लिए हेवी और मस्कुलर फिजीक बनाने के चक्कर में प्रभास ने खुद को काफी स्ट्रेच किया था. प्रभास ने खुद भी माना था कि वजन घटाना उनके लिए बड़ा टास्क साबित हुआ. बाहुबली 2 के बाद से उन्होंने आराम भी नहीं किया है. वे बैक टू बैक फिल्में कर रहे हैं. इसकी वजह से वे अपनी हेल्थ और वेट मैनेजमेंट को समय नहीं दे पाए हैं. सूत्र बताते हैं कि प्रभास का सोने का पैटर्न भी अनिश्चित है. वे लेट नाइट सोते हैं और दोपहर में उठते हैं.

Advertisement

Malaika से मिलने पहुंचीं Kareena Kapoor, हुआ कुछ ऐसा कि गुस्से में चिल्लाईं एक्ट्रेस, बोलीं- पीछे जा यार
 

खाने के शौकीन हैं प्रभास

दूसरा, वे खाने के भी शौकीन हैं. जो उनके लिए वजन को काबू में रखना मुश्किल बना रहा है. सभी जानते हैं कि प्रभास को खाना और खिलाना काफी पसंद है. अब इतनी सारी समस्याओं से जूझ रहे प्रभास के लिए फिट रहना और वेट मैनेज करना कितना मुश्किल हो रहा होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.

फैंस को उम्मीद है कि बाकी एक्टर्स की तरह प्रभास भी कैसे ना कैसे इस सिचुएशन से बाहर खुद को निकाल लेंगे और स्क्रीन पर फिर से अपनी टोन्ड फिजीक के साथ धमाकेदार एंट्री करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement