Advertisement

Shocking! प्रभास फैन ने पार की हदें, Salaar के डायरेक्टर को दी धमकी, सुसाइड लेटर में दिया अल्टीमेटम

प्रभास के एक फैन ने तो हद ही कर दी. फैन का सुसाइट लेटर सामने आया है. सालार के मेकर्स से ये फैन नाराज है जिन्होंने मूवी को लेकर काफी वक्त से कोई अपडेट शेयर नहीं किया. प्रभास के इस जबरा फैन ने सुसाइड लेटर लिखा है जो कि वायरल हो रहा है. 

प्रभास प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST
  • प्रभास की अपकमिंग फिल्म है सालार
  • श्रुति हसन संग दिखेगी प्रभास की जोड़ी
  • केजीएफ के डायरेक्टर ने बनाई है मूवी

बाहुबली एक्टर प्रभास के फैंडम के बारे में क्या ही कहें. एक्टर की पिछली दो फिल्में चाहे बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हो, लेकिन उनके फैंस की उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं. उन्हें तो अभी भी अपने फेवरेट एक्टर की अगली फिल्म का इंतजार है. इंतजार भी ऐसा कि वो फिल्म का अपडेट पाने के लिए बेताब हैं. 

प्रभास फैन ने दी धमकी
प्रभास के एक ऐसे ही क्रेजी फैन को देख लीजिए, जो एक्टर की अपकमिंग फिल्म सालार के बारे में काफी समय से अपडेट ना मिलने से नाराज है. हद तो तब हो गई जब फैन का सुसाइट लेटर सामने आया. सालार के मेकर्स से ये फैन नाराज है जिन्होंने मूवी को लेकर काफी वक्त से कोई अपडेट शेयर नहीं किया. प्रभास के इस जबरा फैन ने सुसाइड लेटर लिखा है जो कि वायरल हो रहा है. उसने मेकर्स को धमकी दी कि अगर जल्द सालार को लेकर कोई अपडेट नहीं दी गई तो वो अपनी जान ले लेगा.

Advertisement

Rakhi Sawant ने उर्फी जावेद को किया कॉपी? फ्रंट ओपन थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनकर हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- उर्फी कम थी क्या जो...

खत में क्या लिखा?
फैन ने लिखा- हम काफी दुखी और निराश हैं क्योंकि ऐसी ही साहो और राधेश्याम और प्रभास की पुरानी फिल्मों के वक्त हुआ था. अगर हमें इस महीने में सालार को कोई अपडेट नहीं मिला तो मैं पक्का सुसाइड कर लूंगा. हम सालार की अपडेट चाहते हैं. लेटर में फैन ने बताया कि डायरेक्टर प्रशांत नील ने कहा था कि वो सालार को लेकर जल्द अपडेट देंगे लेकिन इस बात को 1 महीने से ज्यादा हो गया. लेकिन अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया गया है. इस खत से जाहिर होता है कि फैंस प्रभास की फिल्म से जुड़े अपडेट्स को लेकर कितने अलर्ट रहते हैं.

Advertisement

डीप नेकलाइन शिमरी ड्रेस में Janhvi Kapoor का ग्लैमरस अंदाज, तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल

बात करें फिल्म सालार की तो, ये फिल्म प्रभास के करियर की सबसे वॉयलेंट फिल्म होने वाली है. इसे प्रशांत नील ने लिखा और डायरेक्ट किया है. मूवी में प्रभास के साथ श्रुति हसन, दिशा पाटनी, जगपति बाबू जैसे स्टार दिखेंगे. ये फिल्म 2022 तक कंप्लीट हो जाएगी. साल 2023 में इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद आप भी मान गए होंगे बाहुबली स्टार प्रभास के फैंडम को.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement