Advertisement

18 साल बाद लौटा 'छत्रपति', प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक कहीं मजाक ना बनकर रह जाए!

तेलुगू एक्टर बेलमकोंडा श्रीनिवास की मूवी छत्रपति 12 मई को रिलीज होगी. ये प्रभास की फिल्म छत्रपति की रीमेक है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि 18 साल पुराने कंटेंट को 2023 में लाना कहीं मेकर्स पर भारी न पड़ जाए. कोरोना पैनडेमिक के बाद ऑडियंस का फिल्मों को लेकर टेस्ट काफी बदला है.

बेलमकोंडा श्रीनिवास-प्रभास बेलमकोंडा श्रीनिवास-प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

प्रभास के हार्ड कोर फैंस हैं तो उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म छत्रपति जरूर देखी होगी. 2005 में आई इस एक्शन ड्रामा ने प्रभास को लवर बॉय से एक्शन हीरो बनाया. छत्रपति बनकर प्रभास का करियर चमका, अब 18 साल बाद तेलुगू एक्टर बेलमकोंडा श्रीनिवास सिल्वर स्क्रीन पर छत्रपति बनकर लौट रहे हैं.

प्रभास की फिल्म के हिंदी रीमेक को सेम टाइटल 'छत्रपति' दिया गया है. इसे वीवी विनायक ने डायरेक्ट किया है. लीड रोल में बेलमकोंडा श्रीनिवास, नुसरत भरूचा, शरद केलकर और भाग्यश्री हैं. ये मूवी सिनेमाघरों में 12 मई को रिलीज होगी.

Advertisement

एक्सपायर्ड कंटेंट को ऑडियंस ने नकारा
बेलमकोंडा की फिल्म का जबसे ट्रेलर, टीजर रिलीज हुआ है, सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बज है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि 18 साल पुराने कंटेंट को 2023 में लाना कहीं मेकर्स पर भारी न पड़ जाए. कोरोना पैनडेमिक के बाद ऑडियंस का फिल्मों को लेकर टेस्ट काफी बदला है. वे रिपीटिटिव और ओल्ड कंटेंट देखना पसंद नहीं कर रहे. तभी तो लाल सिंह चड्ढा, सेल्फी, शहजादा, विक्रम वेधा, बच्चन पांडे, निकम्मा, जर्सी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटीं.

लाल सिंह चड्ढा को छोड़कर ये सभी मूवी साउथ की सुपरहिट फिल्मों की रीमेक हैं. पुराने घिसे पिटे कंटेंट का बॉक्स ऑफिस पर हाल देखना हो तो, सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' बड़ा सबूत है. ये फिल्म बताती है कि दर्शकों को अब बेवकूफ बनाना आसान नहीं रह गया है.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर 18 साल पुराना इतिहास दोहराएगी छत्रपति?

बड़े स्टार्स की इन फिल्मों का हाल देख मन में सवाल उठता है कहीं छत्रपति भी बॉक्स ऑफिस डिजास्टर ना साबित हो जाए. रिपोर्ट्स हैं मेकर्स ने फिल्म की कहानी में थोड़ा बहुत चेंज किया है. लेकिन क्या फिल्म को हिट कराने के लिए इतनी सी कोशिश काफी रहेगी, इसका जवाब कुछ दिनों में मिल जाएगा. उससे भी बड़ा चैलेंज है प्रभास को छत्रपति की इमेज में देख चुके फैंस बेलमकोंडा को इस रोल में स्वीकार कर पाएंगे? ये फिल्म अपने आप में बड़ा रिस्क है. कहा जा सकता है बेलमकोंडा ने इस मूवी के साथ हिंदी डेब्यू करने का फैसला लेकर बड़ा चैलेंज लिया है. ट्रेलर में उनका एग्रेशन, एक्शन सीक्वेंस तो दमदार नजर आया, लेकिन फिल्म के हिट होने के लिए इतना काफी नहीं है. आजकल नई बोतल में पुरानी शराब देने पर ऑडियंस ठगा हुआ महसूस करती है.

देखें, छत्रपति का ट्रेलर

क्या है प्रभास की छत्रपति की कहानी?
राजामौली के डायरेक्शन में बनी एक्शन ड्रामा में प्रभास, श्रेया सरन, शाफी, भानुप्रिया लीड रोल में दिखे. राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने फिल्म की कहानी लिखी. ये पहली फिल्म थी जिसमें प्रभास और राजामौली साथ आए थे. 2015 में आई ये मूवी सुपर डुपर हिट हुई थी. छत्रपति कहानी है शिवाजी (प्रभास) और अशोक (शाफी) की. शिवाजी पार्वती (भानुप्रिया) का सौतेला बेटा है. अशोक उसका बायलॉजिकल बेटा है. शिवाजी और अशोक के बीच पटती नहीं है. श्रीलंका के तट पर रहने वाले परिवारों को वहां से पलायन के लिए कहा जाता है.

Advertisement

इसका फायदा उठाते हुए अशोक ने अपनी मां से शिवाजी की मौत को लेकर झूठ बोला. वहीं शिवाजी अकेले परिवार का इंतजार करता रहा. फैमिली से बिछड़ने के बाद भी शिवाजी ने कभी अपनी मां को ढूंढ़ना बंद नहीं किया. कहानी आगे बढ़ती है, फिर वो दिन आया जब शिवाजी को अपनी मां का पता चलता है. 

क्यों हिट हुई थी 'छत्रपति'?

प्रभास की फिल्म 'छत्रपति' के हिट होने की सबसे बड़ी वजह थी मां-बेटे का इमोशन, प्रभास की दमदार एक्टिंग, शानदार एक्शन सीक्वेंस और राजामौली का निर्देशन. 18 साल बाद दोबारा आ रही छत्रपति के प्लॉट में थोड़ा बदलाव है, लेकिन कहानी का सार वही है. डायरेक्टर-एक्टर बदले गए हैं.

देखना दिलचस्प होगा बेलमकोंडा की 'छत्रपति' पुराना इतिहास दोहराएगी या फिर...

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement