Advertisement

Kalki 2898 AD Teaser: प्रभास की एक्टिंग में नहीं दम, अमिताभ ने लूटी लाइमलाइट, लुक देख उड़ेंगे होश

प्रभास की अगली फिल्म का नाम है कल्कि 2898 AD. इस साइंस फिक्शन मूवी को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. मूवी की पहली झलक रिलीज हुई है. जिसमें अमिताभ बच्चन ने इंप्रेस किया है. नाग अश्विन की तारीफ करते हुए लोगों ने उनकी फिल्म की तुलना वर्ल्ड क्लास सिनेमा से की है. प्रभास के कई फैंस जय प्रभास का नारा लगाते दिखे.

अमिताभ बच्चन-प्रभास अमिताभ बच्चन-प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

इंतजार खत्म हुआ.... प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन स्टारर मूवी प्रोजेक्ट K के फाइनल टाइटल अनाउंसमेंट के साथ इसकी पहली झलक भी सामने आई है. फिल्म का नाम है कल्कि 2898 AD. इस साइंस फिक्शन मूवी को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. टीजर में प्रभास के अलावा दीपिका और अमिताभ बच्चन भी नजर आते हैं.

प्रभास की फिल्म का टीजर रिलीज
प्रभास और कमल हासन ने इवेंट This is Project K: First Glimpse of India’s Mytho-Sci-fi Epic में फिल्म का पहला टीजर रिलीज किया. फिल्म की कहानी कहती है, जब दुनिया पर अंधेरी शक्तियों और एडवांस टेक्नोलॉजी का राज होता है, तब एक हीरो का जन्म होता है, और ये हीरो हैं प्रभास. टीजर में दिखाया गया है कैसे बुरी शक्तियों ने लोगों पर अपना कब्जा जमाया हुआ है. हर तरह हाहाकार मचा है. हिंसा हो रही है. मायूसी छाई है. तभी लोगों के दुख हरने हीरो आता है. प्रभास वॉरियर के रोल में हैं. जो दुनिया को बुरी ताकतों से बचाने का काम करेंगे.

Advertisement

अमिताभ ने किया इंप्रेस
अमिताभ का लुक सबसे ज्यादा सरप्राइजिंग है. उनके मुंह पर पट्टियां बंधी हैं. बस आंखें दिख रही हैं. सदी के महानायक का ये लुक काफी इंटेस है. दीपिका पादुकोण भी इंप्रेसिव लगीं. वो हैरान परेशान दिखीं. टीजर में सुनाई देने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक दमदार है. जो कई सीन्स को पावरफुल बनाता है. एक्शन, इमोशंस और रोमांस से भरपूर ये टीजर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यूजर्स का कहना है उनके रोंगटे खड़े हो गए हैं. किसी ने इसे हॉलीवुड लेवल का काम बताया है. अमिताभ का एंट्री सीन देखकर लोग शॉक्ड हो गए हैं. नाग अश्विन की तारीफ करते हुए लोगों ने उनकी फिल्म की तुलना वर्ल्ड क्लास सिनेमा से की है. प्रभास के कई फैंस जय प्रभास का नारा लगाते दिखे.

फिर प्रभास ने किया निराश

प्रभास का इस फिल्म से जब फर्स्ट लुक सामने आया था तो फैंस निराश हुए थे. उनके लुक को ट्रोल किया गया. फेक, AI जनरेटेड और एडिटेड बताया गया. लेकिन टीजर में भी एक्टर खास इंप्रेसिव नहीं लगे हैं. उनकी एंट्री कमजोर है. प्रभास से ज्यादा इंप्रेसिव बिग बी लगे हैं. प्रभास के चेहरे पर ना एक्सप्रेशन हैं और ना एग्रेशन. हर सीन में वो बनावटी लगे हैं. एक्टर ने पहली झलक से निराश किया है. देखना होगा फिल्म में उनका काम कैसा होगा.

Advertisement

प्रभास को मिलेगी हिट?

ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. कल्कि 2898 AD पहली इंडियन फिल्म है जिसका टीजर अमेरिका के सैन डिएगो कॉमिक कॉन (SDCC) इवेंट में रिलीज किया. कल्कि पैन इंडिया मूवी है. फिल्म में दिशा पाटनी भी नजर आएंगी. प्रभास की पिछली कई फिल्में फ्लॉप गई हैं. इसलिए एक्टर के लिए इस फिल्म का हिट होना बेहद जरूरी है. कल्कि 2898 AD के अलावा प्रभास की सालार भी रिलीज होनी है. देखना होगा दोनों फिल्में कैसा परफॉर्म करती हैं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement