Advertisement

Radhe Shyam Song Udd Jaa Parindey Out: मंजिल तलाशने निकले प्रभास, जुबिन नौटियाल की आवाज का चला जादू

परिंदे प्रभास अपने सफर की मंजिल को तलाशने निकल पड़े हैं. वे बिफक्र होकर जिंदगी को जीने चल पड़े हैं. इस खूबसूरत गाने को पॉपुलर सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपनी सोलफुल आवाज दी है. एक तरफ प्रभास और उसपर जुबिन नौटियाल की खूबसूरत आवाज ने गाने में चार चांद लगा दिए हैं. मिथुन ने फिल्म के गानों को कंपोज किया है.

प्रभास प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST
  • अगले साल रिलीज होगी राधे श्याम
  • प्रभास की फिल्म का सेकंड सॉन्ग रिलीज
  • जुबिन नौटियाल की आवाज का चला जादू

बाहुबली स्टार प्रभास की मचअवेटेड फिल्म राधे श्याम की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज है. फिल्म का दूसरा गाना उड़ जा परिंदे रिलीज हो गया है. फिल्म की रिलीज में चाहे देरी हो लेकिन ये गाना प्रभास के फैंस को खुश होने की एक वजह जरूर देगा.

प्रभास की राधे श्याम का सेकंड सॉन्ग आउट

Advertisement

गाने में प्रभास की जर्नी को दिखाया गया है. परिंदे प्रभास अपने सफर की मंजिल को तलाशने निकल पड़े हैं. वे बिफक्र होकर जिंदगी को जीने चल पड़े हैं. इस खूबसूरत गाने को पॉपुलर सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपनी सोलफुल आवाज दी है. एक तरफ प्रभास और उसपर जुबिन नौटियाल की खूबसूरत आवाज ने गाने में चार चांद लगा दिए हैं. मिथुन ने फिल्म के गानों को कंपोज किया है.

पोर्न स्टार की जिंदगी, एडल्ट फिल्मों का शूट, कड़वे सच को दिखाती हैं ये फिल्में
 

देखें गाना...

सोशल मीडिया पर इस गाने को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक फैन ने लिखा- कोई भी प्रभास के डार्लिंग लेवल तक नहीं पहुंच सकता. प्रभास के लुक्स पर फीमेल फैंस मर मिट रही हैं. उनकी दमदार पर्सनैलिटी की फैंस दीवानी हो रही हैं. लोगों का कहना है कि ये साधारण गाना नहीं है. गाने को फैंस ने मास्टरपीस बताया है. 

Advertisement

Brahmastra इवेंट पर Ranbir Kapoor ने की Alia Bhatt की बेइज्जती? बोले- तू तो पोस्टर में भी नहीं है...
 

राधे श्याम 14 जनवरी 2022 को रिलीज होगी. एक्शन एंटरटेनर साहो के बाद ये प्रभास की पहली फिल्म है. साहो फ्लॉप हुई थी. फैंस को निराश करने के बाद प्रभास अब इस फिल्म के साथ कैसे उनका दिल जीतते हैं, ये देखना मजेदार होगा. लंबे समय के बाद प्रभास फिल्मी पर्दे पर रोमांटिक हीरो का रोल प्ले करेंगे. राधे श्याम में प्रभास के अपोजिट पूजा हेगड़े हैं. दोनों की केमिस्ट्री पंसद की जा रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement