Advertisement

Prabhas On Baahubali 3: बनने वाली है बाहुबली 3? प्रभास ने दिया राजामौली संग काम करने का हिंट

बाहुबली फ्रेंचाइजी और प्रभास के फैंस के लिए गुडन्यूज है. मीडिया से बातचीत में प्रभास ने डायरेक्टर राजामौली संग जल्द काम करने की बात कही. साथ ही बाहुबली 3 के बनने का इशारा भी किया. एक्टर की 11 मार्च को फिल्म राधे श्याम रिलीज होगी. इसमें वे पहली बार पूजा हेगड़े संग दिखेंगे.

प्रभास प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST
  • 11 मार्च को रिलीज होगी राधे श्याम
  • बाहुबली बन प्रभास ने जीते दिल

अगर आप पीरियड ड्रामा के दीवाने हैं तो बाहुबली (Baahubali) फ्रेंचाइजी को मिस नहीं किया होगा. प्रभास (Prabhas) की बाहुबली और बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जो गदर काटा था, उसकी आज तक धूम मची हुई है. बाहुबली फ्रेंचाइजी ही थी जिसने साउथ इंडियन फिल्म्स के कद को बढ़ाया. ऐसे में क्या हो जब आपको मालूम पड़े कि बाहुबली 3 बनने वाली है?

Advertisement

बाहुबली 3 के बनने पर क्या बोले प्रभास?
आपने सही सुना. खबरें हैं कि एसएस राजामौली और प्रभास (Prabhas) एक बार फिर हाथ मिलाने वाले हैं. बाहुबली 3 बनने की संभावना है. वैसे ये हम नहीं कह रहे. बल्कि खुद बाहुबली स्टार प्रभास ने इसका हिंट दिया है. रेबेल स्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म राधे श्याम के प्रमोशन में बिजी हैं. मूवी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में प्रभास ने मीडिया से बातचीत की. तब मीडिया ने प्रभास से बाहुबली 3 (Baahubali 3) और एसएस राजामौली के साथ काम करने पर सवाल किया.

Review: हारकर भी हार ना मानना और जीत की राह बनाना मतलब 'Toolsidas Junior'
 

साथ आएंगे राजामौली-प्रभास!
इसके जवाब में प्रभास ने बताया कि वे और राजामौली अच्छे दोस्त हैं. दोनों साथ में अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं. बाहुबली 3 के बनने पर प्रभास बोले- हम अक्सर आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हैं. कुछ तो जरूर होगा. किसे पता? आने वाले दिनों में कुछ भी हो सकता है. प्रभास का इतना ही कहना था और उनके फैंस अभी से एक्साइटेड हो गए हैं. प्रभास ने सीधे सीधे तो नहीं कहा बाहुबली 3 बनेगी. लेकिन इससे इंकार भी नहीं किया. उन्होंने इशारों में ये तो बता ही दिया कि जल्द वे और राजामौली साथ आने वाले हैं. वो प्रोजेक्ट बाहुबली 3 होगा यो कुछ और इस पर फिलहाल सस्पेंस है.

Advertisement

Salman Khan संग वायरल वेडिंग फोटो पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?
 

बाहुबली एक्टर प्रभास की कई फिल्मों पाइपलाइन में हैं. राधे श्याम के बाद उनकी आदिपुरुष, स्प्रिरिट सालार रिलीज होगी. राधेश्याम (Radhe Shyam) 11 मार्च को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में प्रभास पहली बार पूजा हेगड़े संग स्क्रीन पर रोमांस करते दिखेंगे. फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. देखना होगा मूवी क्या धमाल मचाती है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement