Advertisement

'कोई गलती करूंगा तो...', Adipurush में भगवान राम का रोल करने से पहले डरे हुए थे Prabhas, फिर कैसे माने?

सिल्वर स्क्रीन पर राम बनना किसी भी एक्टर के लिए बड़ी चुनौती है. प्रभास के लिए भी राम बनना आसान नहीं था. अपने रोल पर बोलते हुए प्रभास ने कहा- इस रोल को लेकर मैं काफी डरा हुआ था. हमने ये फिल्म ढेर सारे प्यार और डेडिकेशन के साथ बनाई है. मूवी सिनेमाघरों में 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी.

प्रभास प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

बाहुबली एक्टर प्रभास की मचअवेटेड फिल्म आदिपुरुष का टीजर क्या रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर बस इसी मूवी की चर्चा है. टीजर को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. कुछ लोग टीजर देख फूले नहीं समा रहे तो कईयों ने इसके VFX को बुरा बताया है. इन सबके बीच आपको ये बताना जरूरी है कि प्रभास से फैंस खुश हैं.

राम का रोल करने पर क्या बोले प्रभास?

Advertisement

बाहुबली स्टार को राम के रोल में देख फैंस एक्साइटेड हैं. प्रभास का ट्रांसफॉर्मेशन लोगों का दिल जीत रहा है. वैसे सिल्वर स्क्रीन पर राम बनना किसी भी एक्टर के लिए बड़ी चुनौती है. अब प्रभास के लिए राम बनना आसान नहीं था. आपको मालूम नहीं होगा, पर प्रभास ने ये बात खुद भी कबूली है. प्रभास ने कहा कि वे राम का रोल करने को लेकर डरे हुए थे. प्रभास ने कहा- इस रोल को लेकर मैं काफी डरा हुआ था. मैंने ओम राउत को तीन दिन बाद फोन किया और कहा कि अगर मैं कोई गलती करूंगा तो... हमने ये फिल्म ढेर सारे प्यार और डेडिकेशन के साथ बनाई है. भगवान राम हमें आशीर्वाद दें.

कब रिलीज होगी फिल्म?

सिल्वर स्क्रीन पर राम बनना किसी भी एक्टर के लिए गर्व की बात है. मगर इस रोल के साथ न्याय करना भी उतना ही जरूरी है. आदिपुरुष की रिलीज के बाद मालूम पड़ेगा कि प्रभास पर्दे पर राम बनकर फैंस का दिल जीत पाएंगे या नहीं. अभी तक के लिए तो प्रभास से फैंस इंप्रेस्ड हैं. आदिपुरुष में जहां प्रभास राम बने हैं, वहीं सीता के रोल में हैं कृति सेनन, लक्ष्मण बने हैं सनी सिंह और रावण का रोल सैफ अली खान निभा रहे हैं. ये मूवी सिनेमाघरों में 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है. 

Advertisement

आदिपुरुष का हिट होना क्यों जरूरी?
प्रभास के लिए आदिपुरुष मूवी का हिट होना बेहद जरूरी है. क्योंकि इससे पहले आईं उनकी दोनों फिल्में बुरी तरह पिटी हैं. प्रभास की राधे श्याम और साहो का बॉक्स ऑफिस बिजनेस फ्लॉप रहा. दोनों फिल्में औंधें मुंह गिरीं. बाहुबली फिल्म की सुपर सक्सेस के बाद प्रभास की फिल्मों का इस कदर पिटना हर किसी के लिए शॉकिंग रहा है. उम्मीद है प्रभास आदिपुरुष से सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार वापसी करें और एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस किंग बनें.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement