Advertisement

भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचेंगे 'बाहुबली' प्रभास, लॉन्च करेंगे 'आदिपुरुष' का टीजर

रामायण पर आधारित प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का इंतजार जनता को बहुत बेसब्री से है. फिल्म में प्रभास के साथ कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह नजर आएंगे. अब कहा जा रहा है कि फिल्म का टीजर प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या से लॉन्च किया जाएगा और इसके लिए 'आदिपुरुष' की टीम खुद वहां मौजूद होगी.

'आदिपुरुष' का टीजर लॉन्च प्लान  'आदिपुरुष' का टीजर लॉन्च प्लान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

अजय देवगन के साथ 'तानाजी' जैसी जबरदस्त फिल्म बना चुके डायरेक्टर ओम राउत ने जब अनाउंस किया कि उनकी अगली फिल्म 'आदिपुरुष' रामायण पर आधारित है, तभी से जनता में इस फिल्म को लेकर माहौल बना हुआ है. उस माहौल को और भी जोरदार बनाने वाली अनाउंसमेंट ये थी कि फिल्म में भगवान राम पर आधारित को किरदार है, उसे 'बाहुबली' स्टार प्रभास निभाने वाले हैं.

Advertisement

कहा जा रहा है कि 3डी में बन रही ये फिल्म, रामायण की कहानी को स्क्रीन पर सबसे ग्रैंड तरीके से पेश करने जा रही है. मार्च में मेकर्स ने अनाउंस किया कि 'आदिपुरुष' 12 जनवरी 2023 को थिएटर्स में रिलीज होगी. इसके बाद से ही जनता फिल्म को लेकर किसी बड़ी अपडेट का इंतजार कर रही है. अब एक बड़ी खबर आई है जिससे प्रभास के फैन्स और आदिपुरुष का इंतजार कर रही जनता की एक्साइटमेंट का पारा बहुत ऊपर चला जाएगा.

रिपोर्ट आ रही है कि मेकर्स ने 'आदिपुरुष' का टीजर लॉन्च करने का प्लान बना लिया है और ये लॉन्च प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में होने वाला है. इतना ही नहीं, टीजर लॉन्च के लिए खुद प्रभास और 'आदिपुरुष' की टीम भी अयोध्या पहुंचने वाले हैं. 

इस दिन आएगा 'आदिपुरुष' का टीजर
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 'आदिपुरुष' का टीजर 2 अक्टूबर को अयोध्या में लॉन्च किया जाएगा. फिल्म की टीम के साथ प्रभास भी भगवान राम की नगरी में मौजूद होंगे. सूत्र ने बताया, 'ये अभी तय नहीं है कि आदिपुरुष के कास्ट-क्रू से प्रभास के अलावा और कौन फर्स्ट लुक के लॉन्च पर मौजूद होगा. लेकिन मेकर्स कॉन्फिडेंट हैं कि ये लॉन्च यादगार होने वाला है क्योंकि उन्हें अपने प्रोडक्ट पर पूरा भरोसा है.' 

Advertisement

एक्टर्स निभा रहे हैं ये किरदार 
'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम राउत ने बताया था कि उनकी फिल्म रामायण पर आधारित जरूर होगी, लेकिन वो अपने एक अलग नजरिए से, मॉडर्न सिनेमा टेक्नीक के साथ इस कहानी को कहना चाहते हैं. 'आदिपुरुष' की कहानी 7000 वर्ष पूर्व से शुरू होगी और इसमें किरदारों के नाम, भारतीय माइथोलॉजी में खास जगह रखने वाली रामायण से थोड़े अलग होंगे.

जैसे- प्रभास का किरदार भगवान राम पर जरूर मॉडल होगा, लेकिन उनका नाम फिल्म में राघव होगा. खुद प्रभु श्रीराम को भी इस नाम से जाना जाता है. इसी तरह कृति सेनन के किरदार का नाम जानकी और सैफ अली खान के किरदार का नाम लंकेश होगा. 

स्क्रीन जादू करेगी 'आदिपुरुष'  
बताया जा रहा है कि 'आदिपुरुष' 500 करोड़ के बजट में बनी है और इसके लिए हाई लेवल के VFX इस्तेमाल किए गए हैं. ओम राउत इस कहानी को स्क्रीन पर उतारने में तकनीक का बहुत इस्तेमाल करने वाले हैं  और वो इस काम में कितने पारंगत हैं इसकी झलक दर्शक 'तानाजी' में देख चुके हैं, जिसमें VFX पर बहुत काम हुआ था. 2 अक्टूबर को अब करीब हफ्ते भर का ही समय बचा है ऐसे में फैन्स यकीनन 'आदिपुरुष' के टीजर का बेचैनी से इंतजार करेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement