Advertisement

Salaar के सेट पर चोटिल Prabhas की स्पेन में हुई सर्जरी, शूटिंग से लिया ब्रेक

जब प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म 'Salaar' की शूट‍िंग कर रहे थे, तब सेट पर उन्हें चोट आई थी. इस चोट को ठीक करने के लिए उन्हें बार्सेलोना जाकर सर्जरी करवानी पड़ी है. खुशक‍िस्मती से प्रभास का जख्म ज्यादा गंभीर नहीं था.

प्रभास प्रभास
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • स्पेन में प्रभास की सर्जरी
  • सलार फ‍िल्म के सेट पर हुए थे चोट‍िल

साउथ सुपरस्टार प्रभास की हाल‍िया रिलीज राधे श्याम दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई. फ‍िल्म के ट्रेलर ने जो उम्मीदें जगाई थी, वो धराशायी हो गई है. राधे श्याम की रिलीज के कुछ समय बाद ही प्रभास स्पेन रवाना हो गए हैं. लेक‍िन वे स्पेन शूट‍िंग के लिए नहीं बल्क‍ि मेड‍िकल जांच की वजह से पहुंचे हैं. 

कुछ महीनों पहले जब प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म 'Salaar' की शूट‍िंग कर रहे थे, तब सेट पर उन्हें चोट आई थी. इस चोट को ठीक करने के लिए उन्हें बार्सेलोना जाकर सर्जरी करवानी पड़ी है. खुशक‍िस्मती से प्रभास का जख्म ज्यादा गंभीर नहीं था. उन्हें माइनर ऑपरेशन से गुजरना पड़ा. फिलहाल डॉक्टर्स ने उन्हें अगले अपॉइंटमेंट तक कंप्लीट रेस्ट की सलाह दी है. कंप्लीट रेस्ट मतलब, शूट‍िंग भी बंद. प्रभास की सेहत के बारे में जानने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.  

Advertisement

फूड डिलीवरी राइडर बने Kapil Sharma, फैन ने किया स्पॉट तो बोले 'किसी को बताना मत'

बात करें एक्टर की हाल‍िया रिलीज राधे श्याम की, तो फ‍िल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई. डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार के निर्देशन में बनी इस फ‍िल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े लीड रोल में थे. प्रभास ने इसमें एक हस्तरेखा के जानकार (Palmist) की भूम‍िका निभाई थी. 

Aaliyah Kashyap ने विदेशी बॉयफ्रेंड संग खेली होली, शेयर की गुलाल से सने चेहरों की फोटोज

वहीं एक्टर की आने वाली फ‍िल्मों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स शाम‍िल हैं. Salaar के अलावा उनके पास इस वक्त प्रोजेक्ट-के, स्प‍िर‍िट, आद‍िपुरुष फ‍िल्में हैं. वे डायरेक्टर मारुत‍ि की फ‍िल्म में भी काम कर रहे हैं. आद‍िपुरुष में प्रभास कृत‍ि सेनन और सैफ अली खान संग नजर आएंगे. जबक‍ि प्रोजेक्ट के में अमिताभ बच्चन और दीप‍िका पादुकोण के साथ वे दिखाई देंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement