Advertisement

'आदिपुरुष' में प्रभास निभाएंगे भगवान राम का किरदार, बाहुबली डायरेक्टर ने कही ये बात

राजामौली ने कहा कि मैंने इस फिल्म का फर्स्ट लुक काफी पहले देखा था.कुछ ही दिनों पहले अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर का स्वागत पूरे देश ने किया था. ऐसे में प्रभास के लिए इस रोल को निभाने का इससे बेहतर समय नहीं है.

प्रभास प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

फिल्म बाहुबली ने ना केवल बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले थे बल्कि प्रभास और राणा दग्गुबाती जैसे सितारों की लोकप्रियता में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिला था. इस फिल्म को एस एस राजामौली ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म की फ्रेंचाइजी के बाद वे देश के टॉप डायरेक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गए थे.

प्रभास ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी और बाहुबली की शूटिंग के दौरान उन्होंने दूसरी कोई और फिल्म साइन नहीं की थी. प्रभास और राजामौली आपस में काफी अच्छी बॉन्डिंग भी शेयर करते हैं. हाल ही में राजामौली ने प्रभास के अपकमिंग प्रोजेक्ट पर अपनी राय रखी है. डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष में प्रभास भगवान श्रीराम का किरदार निभाने जा रहे हैं. 

Advertisement

श्रीराम के किरदार के साथ न्याय करने में सफल साबित होंगे प्रभास: राजामौली

ईटीटाइम्स के साथ बातचीत में राजामौली ने कहा कि मैंने इस फिल्म का फर्स्ट लुक काफी पहले देखा था. मुझे लगता है कि प्रभास श्रीराम के किरदार के साथ न्याय कर पाएंगे. कुछ ही दिनों पहले अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर का स्वागत पूरे देश ने किया था. ऐसे में प्रभास के लिए इस रोल को निभाने का इससे बेहतर समय नहीं है. मुझे लगता है कि ये शानदार साबित होगी. 

गौरतलब है कि प्रभास इस फिल्म के लिए अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की तैयारी कर रहे हैं. ये एक थ्रीडी एक्शन फिल्म होगी और इस फिल्म के लिए फैंस में जबरदस्त उत्साह है. इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं जो इससे पहले एक मराठी फिल्म और हिंदी फिल्म तानाजी का निर्देशन कर चुके हैं. अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म तानाजी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement