
अमिताभ बच्चन इन दिनों 'बाहुबली' प्रभास के साथ अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. 'प्रोजेक्ट के' नाम की इस फिल्म में दोनों पहली बार साथ नजर आने वाले हैं. अमिताभ और प्रभास की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री का तो पता नहीं लेकिन दोनों की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री बेहद बढ़िया हो गई है. प्रभास ने अमिताभ बच्चन का दिल जीत लिया है. इसी बारे में बिग बी ने एक ट्वीट कर बताया है.
प्रभास के अंदाज से इम्प्रेस अमिताभ
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. वह अपनी लाइफ से जुड़ी बातें तो शेयर करते ही हैं, साथ ही को-एक्टर्स की तारीफ करने में भी पीछे नहीं रहते. अब बिग बी ने बताया है कि कैसे प्रभास उन्हें बेहद स्वादिष्ट घर का खाना खिला रहे हैं. साथ ही उनकी तारीफों के पुल भी बांध रहे हैं. प्रभास के इस अंदाज से अमिताभ काफी इम्प्रेस हो गए हैं.
Anmol Ambani की शादी में Bachchan परिवार, नव्या ने मां श्वेता-नानी जया संग दिया पोज
बिग बी ट्वीट में लिखते हैं, ''बाहुबली' प्रभास.. आपकी उदारता मापी नहीं जा सकती.. आप मेरे लिए घर का बना खाना लाते है.. जो बेहद स्वादिष्ट है.. आप मुझे इतना सारा खाना भेज देते हैं कि उससे एक आर्मी का पेट भरा जा सकता है. खास कुकी, जो लाजवाब होती है. और आपकी तारीफें जो मैं पचा नहीं पाता.''
पहले दिन शूट के बाद की थी तारीफ
पहले दिन साथ में शूटिंग करने के बाद प्रभास और अमिताभ बच्चन ने एक दूसरे की तारीफ में सोशल मीडिया पोस्ट लिखे थे. अमिताभ ने प्रभास को टैलेंटेड बताया था और प्रभास ने कहा था कि अमिताभ के साथ काम करने पर उनका सपना सच हो गया है.
KRK ने Abhishek Bachchan को मारा ताना, एक्टर ने दिया ऐसा जवाब हो गई बोलती बंद
इन फिल्मों में नजर आएंगे बिग बी
'प्रोजेक्ट के' की बात करें तो इसमें प्रभास और अमिताभ के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. डायरेक्टर नाग आश्विन इस फिल्म को बता रहे हैं. यह भारत में बनने वाली सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. अमिताभ बच्चन के पास 'प्रोजेक्ट के' के अलावा गुडबाय, ब्रह्मास्त्र, रनवे 34 जैसी बढ़िया फिल्में हैं. उनकी फिल्म झुंड भी 4 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है.